जयपुर. एसओजी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दिल्ली से नितिन कुमार गुप्ता और उसकी पत्नी शिखा गुप्ता को गिरफ्तार कर किया है.आरोपी नितिन खुद को विधि एवं कानून मंत्रालय में बड़े पद पर कार्यरत होने का हवाला देता, तो वहीं पत्नी शिखा फिल्म प्रमाणन बोर्ड में प्रिंसिपल एडवाइजर होने का झांसा देकर लोगों से ठगी करती.
दोनों आरोपी बड़े मेडिकल कॉलेज में नौकरी लगवाने, एडमिशन करवाने और सरकारी विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर अब तक करीब 50 से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपए की राशि ठग चुके हैं. यहीं नहीं ठगों ने लोगों को गुमराह करने के लिए अपने वाहनों पर सरकारी विभाग की नेम प्लेट लगाकर प्रभाव जमाया. आरोपियों ने राजस्थान, हरियाणा, यूपी और दिल्ली सहित अनेक राज्यों में अब तक करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.