जयपुर. कमिश्नरेट की साउथ व नार्थ जिला पुलिस ने शनिवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा व रितिक बॉक्सर के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो कर पोस्ट लाइक करने वाले 33 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जानकारी में सामने आया कि युवाओं को गैंगस्टरों की फेसबुक व अन्य सोशल साइट पर पोस्ट लाइक करना व गैंगस्टर गैंग ग्रुप से जुड़ने का शौक है. गिरफ्तार सभी युवक पढ़े लिखे व प्राइवेट काम करने वाले मध्यम वर्ग परिवार से सम्पर्क रखने वाले हैं. गिरफ्त में आए सभी युवाओं पर पुलिस काफी लंबे समय से नजर रख रही थी और उनकी हरकतें संदिग्ध होने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
युवाओं को चिन्हित कर किया गिरफ्तार : एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा ने बताया कि विभिन्न गैंगस्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करने, पोस्ट लाइक करने और ग्रुप से जुड़े हुए 55 युवकों को कमिश्नरेट की साइबर सेल ने चिन्हित किया. जिन पर लगातार निगरानी रखी गई और जिन्हें शनिवार शाम को दस्तयाब कर पूछताछ के लिए तलब किया गया. पूछताछ के बाद कोटखावदा थाने में जीतेन्द्र, भीम सिंह, दिलखुश, कैलाश मानसरोवर में शंकर मेघवाल, श्याम नगर में गणेश यादव, महेश नगर में अनिश सुलानिया, हिमांशु मीणा, शिप्रापथ में निखिल लेगा, मुहाना में सोनू शर्मा, कृष्ण शर्मा, चाकसू में धन्नालाल, पंकज गुर्जर, प्रवीण चौधरी, अजय चौधरी, रामावतार गुर्जर, सांगानेर सदर में शाहिल धानका, विधायकपुरी में कमलेश चौधरी, शिवदासपुरा में अभिषेक चौधरी, रोहिताश गुर्जर, रामवतार शर्मा और सोडाला में विनीत लेखरा को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया.
वहीं, नॉर्थ जिला पुलिस ने भी गैंगस्टर के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करने व पोस्ट लाइक करने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए सभी युवाओं से पूछताछ की जा रही है और उनका गैंगस्टर या उनकी गैंग से किसी तरह का संपर्क है या नहीं, इसकी भी पड़ताल की जा रही है.