भीलवाड़ा: जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक नाबालिग लड़के ने नाबालिग विवाहिता के साथ शनिवार को आत्महत्या कर ली. लड़का नाबालिग विवाहिता को भगा ले गया था. दोनों के परिजनों ने उन्हें ढूंढ भी लिया था. उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद दोनों ने एक साथ ही यह कदम उठा लिया.
बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में गत एक जनवरी को नाबालिग विवाहिता को उसका प्रेमी भगाकर ले गया. वह भी नाबालिग ही था. दोनों के परिजनों ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की तो वे उन्हें शुक्रवार को मिल गए. दोनों के परिवारों ने उन्हें एक कमरे में बिठाकर समझाया और सामाजिक इज्जत का हवाला दिया, लेकिन वे नहीं माने. इस बीच परिवार के लोग ज्योंही इधर उधर हुए. प्रेमी जोड़े ने सामूहिक आत्महत्या कर ली.
पढ़ें: चूरू में महिला हैड कांस्टेबल के घर खाना बनाने वाली महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों के शव बनेड़ा सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. यहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए. थाना प्रभारी ने बताया कि थाने में मर्ग दर्ज करके जांच शुरू कर दी है, हालांकि प्रारंभिक तौर पर जांच में यह लग रहा है कि प्रेमी जोड़े पर कोई दबाव नहीं था. उन्होंने प्रेम प्रसंग के चलते ही सामूहिक आत्महत्या की है.