जयपुर. राजधानी में बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं. अब करधनी थाना इलाके में दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. यह पूरी वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. पुलिस लुटेरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कवायद में जुटी है. साथ ही वारदात को लेकर पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी जानकारी ली.
करधनी थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि यह घटना शनिवार रात की है. दुकानदार की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है. दरअसल, दुकानदार मुरारीलाल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात को वो दुकान पर बैठे थे. उसी दौरान बाइक पर दो युवक आए, जिनमें से एक दुकान पर आया. उसने उन्हें पिस्तौल दिखाकर धमकाया और पीछे घूमने को कहा. उसके बाद वो गल्ले का लॉकर खोलकर रुपए निकालकर मौके से फरार गया.
इसे भी पढ़ें - चोरी करने घर में घुसे चोरों ने महिला का गला काटा, दो बच्चियों को भी चाकुओं से गोदा
हेलमेट पहने थे बदमाश : दुकानदार ने बताया कि बाइक पर आए दोनों बदमाशों ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था और हेलमेट लगाए हुए थे. उन्होंने आते ही पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी दी. उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार गए. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त कर उन्हें पकड़ने की कवायद में जुटी है.
इसे भी पढ़ें - यूट्यूब देखकर लूट की वारदात को दिया था अंजाम, दोनों आरोपी गिरफ्तार