जयपुर. राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में बर्तन खरीदते समय पैसों को लेकर मोलभाव के दौरान दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर दुकानदार ने ईंट मारकर ग्राहक का सिर फोड़ दिया. घटना में ग्राहक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसपर लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. पीड़ित के बेटे ने झोटवाड़ा थाने में आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
झोटवाड़ा थाना अधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि रघुनाथ पुरी झोटवाड़ा निवासी बिलाल खान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 10 मार्च को उसके पिता शौकत अली और भाई अमजद कालवाड़ रोड पर बर्तन की दुकान पर खरीदारी करने के लिए गए थे. रावत बर्तन एवं गिफ्ट सेंटर की दुकान पर बर्तन खरीदे जिसका बिल 6700 रुपये बताया गया. शौकत अली ने दुकानदार को 200 रुपये का डिस्काउंट देने के लिए कहा. डिस्काउंट की बात को लेकर काफी देर तक दुकानदार और ग्राहक के बीच में बहस होती रही. इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी तेज हो गई. बात ज्यादा बढ़ने पर दुकानदार ने शौकत अली के साथ मारपीट कर दी और धक्का देकर गिरा दिया.
पढ़ें. फेसबुक पर देसी तमंचा के साथ फोटो पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हथियार व कारतूस बरामद
पीड़ित का आरोप है कि दुकानदार के बेटे ने शौकत के सिर पर ईंट मार दी जिससे वह बेहोश हो गया. जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर सिर में गहरी चोट बताई गई. पीड़ित का फिलहाल इलाज चल रहा है. झोटवाड़ा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.