चाकसू (जयपुर). चाकसू के शिवदासपुरा थाना पुलिस ने शनिवार को अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने ग्राम बगरिया, सीतापुरा और सांभरिया क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 15 हजार लीटर वॉश नष्ट की. वहीं, मौके से 20 लीटर अवैध हथकढ़ शराब सहित एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लगभग 10 से अधिक भट्टियों को नष्ट किया गया है.
शिवदासपुरा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम बगरिया, सीतापुरा व सांभरिया नदी के पास में एक खेत पर दबिश दी गई. जहां पर अवैध शराब बनाई जा रही थी. मौके पर 15 हजार लीटर वॉश नष्ट कर 10 भट्टियों को भी नष्ट किया गया और शराब बनाने के काम में आने वाले अन्य सामान को जब्त करने की कार्रवाई पुलिस ने की. साथ ही पुलिस ने मौके पर शराब बना रहे एक व्यक्ति बहादुर मीणा को 20 लीटर हथकढ़ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
मौके पर कार्रवाई के दौरान कार्यवाहक चाकसू एसीपी देवी सहाय मीणा, शिवदासपुरा एसएचओ भूपेंद्र सिंह के साथ चाकसू थानाप्रभारी जितेंद्र वर्मा, कोटखावदा इंचार्ज किशोरसिंह भदौरिया, सांगानेर सदर एसएचओ भी मय जाप्ते पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने और बेचने वालों में हड़कंप मच गया.
वसुंधरा जन रसोई की हुई शुरुआत, निशुल्क कराया जाएगा भोजन
प्रदेश की गहलोत सरकार इंदिरा रसोई के जरिए जरूरतमंदों को किफायती दर पर भोजन उपलब्ध करवा रही है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके समर्थकों ने 'वसुंधरा जन रसोई' की शुरुआत की.
पढ़ेंः Corona की दूसरी लहर में हुई मौतों के जिम्मेदार प्रधानमंत्री मोदी हैंः भंवर जिंतेंद्र सिंह
इसी क्रम में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से चाकसू कस्बा क्षेत्र में 'वसुंधरा जन रसोई' की शुरुआत की गई. यह रसोई फागी मोड़ स्टैंड के पास संचालित होना शुरू हो गई है. इसका शुभारंभ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य एससी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने कस्बे में गरीब और बेसहारा जरूरतमंद लोगों सुबह का नाश्ता देकर की.