ETV Bharat / state

जयपुर : शाहपुरा पुलिस और डीएसटी टीम ने पकड़ा नशीली दवाओं का जखीरा, आरोपी फरार - शाहपुरा थाना पुलिस

जयपुर के शाहपुरा में शाहपुरा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने कार्रवाई कर नशीली दवाओं को पकड़ा. इस दौरान पुलिस ने 30 हजार से ज्यादा टेबलेट्स और कैप्सूल जब्त किए हैं. कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of rajasthan
शाहपुरा में पुलिस ने पकड़ी नशीली दवाएं
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 4:13 PM IST

जयपुर (शाहपुरा). जिले के शाहपुरा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शाहपुरा कस्बे के रिहायशी मकान में नशीली दवाओं के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस टीम ने मौके से करीब 30 हजार से ज्यादा टेबलेट्स और कैप्सूल जब्त किए हैं. हालांकि आरोपित मौके पर नहीं मिला, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

शाहपुरा थाना इलाके में पुलिस ने एक रिहायशी मकान से भारी मात्रा में नशीली और अन्य दवाएं जब्त की है. हालांकि कार्रवाई के दौरान आरोपित मौके पर नहीं मिला. पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया.

शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक शिप्रा राजावत ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर जिले में नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया हुआ है. डीएसटी टीम से शाहपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहपुरा कस्बे में एक रिहायशी मकान में काफी दिनों से नशीली दवाएं बेचने का गोरखधंधा चल रहा है. इस पर कोटपूतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कस्वां, डीएसपी शिप्रा राजावत के सुपरविजन में शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह और डीएसटी टीम प्रभारी हेमराज मीणा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.

पढ़ें- भीलवाड़ा: मनरेगा में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आधे से भी कम मजदूर कर रहे हैं काम

गठित पुलिस टीम ने शाहपुरा के श्रीया हॉस्पिटल के पास संजीव कुमार शर्मा के रिहायशी मकान में छापा मारा. छापे के दौरान मकान के अंदर करीब 30,000 से अधिक नशीली, यौनवर्धक, पेनकिलर समेत अन्य प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा मिला. पुलिस टीम ने जयपुर दवा निरीक्षक अमन ठाकुर और नवीन जाजोरिया को मौके पर बुलाया और दवाओं की जांच करवाई. कार्रवाई के दौरान आरोपित संजीव कुमार मौके पर नहीं मिला. पुलिस ने दवाओं को जब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए है.

जयपुर (शाहपुरा). जिले के शाहपुरा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शाहपुरा कस्बे के रिहायशी मकान में नशीली दवाओं के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस टीम ने मौके से करीब 30 हजार से ज्यादा टेबलेट्स और कैप्सूल जब्त किए हैं. हालांकि आरोपित मौके पर नहीं मिला, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

शाहपुरा थाना इलाके में पुलिस ने एक रिहायशी मकान से भारी मात्रा में नशीली और अन्य दवाएं जब्त की है. हालांकि कार्रवाई के दौरान आरोपित मौके पर नहीं मिला. पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया.

शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक शिप्रा राजावत ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर जिले में नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया हुआ है. डीएसटी टीम से शाहपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहपुरा कस्बे में एक रिहायशी मकान में काफी दिनों से नशीली दवाएं बेचने का गोरखधंधा चल रहा है. इस पर कोटपूतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कस्वां, डीएसपी शिप्रा राजावत के सुपरविजन में शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह और डीएसटी टीम प्रभारी हेमराज मीणा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.

पढ़ें- भीलवाड़ा: मनरेगा में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आधे से भी कम मजदूर कर रहे हैं काम

गठित पुलिस टीम ने शाहपुरा के श्रीया हॉस्पिटल के पास संजीव कुमार शर्मा के रिहायशी मकान में छापा मारा. छापे के दौरान मकान के अंदर करीब 30,000 से अधिक नशीली, यौनवर्धक, पेनकिलर समेत अन्य प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा मिला. पुलिस टीम ने जयपुर दवा निरीक्षक अमन ठाकुर और नवीन जाजोरिया को मौके पर बुलाया और दवाओं की जांच करवाई. कार्रवाई के दौरान आरोपित संजीव कुमार मौके पर नहीं मिला. पुलिस ने दवाओं को जब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.