जयपुर. राजधानी जयपुर में करणी विहार कॉलोनी के एक खाली प्लॉट में भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. मौके से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर पड़ी तो उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को अस्पताल पहुंचाया और पोस्टमार्टम करवाया. अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर भ्रूण फेंकने वाले की तलाश में जुटी है. इस संबंध में विश्वकर्मा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
विश्वकर्मा थानाधिकारी रमेश सैनी के अनुसार मुरलीपुरा के बंधु नगर निवासी शंकर दयाल प्रजापत ने बुधवार को थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह मंगलवार शाम को करीब 4:45 बजे पिकअप लेकर करणी विहार कॉलोनी गया था. जहां वह सड़क के किनारे एक खाली प्लॉट में पेशाब करने चला गया. तभी उसे वहां एक मानव भ्रूण दिखाई दिया. इसकी जानकारी उसने आसपास के लोगों को दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मानव भ्रूण को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ेंः fetus found in Jaipur: क्षत-विक्षत भ्रूण मिलने से सनसनी, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दफनाया
सिर को कुत्तों ने नोचाः पड़ताल में सामने आया है कि मानव भ्रूण करीब सात महीने का है और लड़के का है. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी ने अवैध संबंध को छिपाने के लिए भ्रूण को यहां फेंक दिया. इसे फेंकने वालों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. भ्रूण का सिर कुत्तों ने नोच डाला है.