जयपुर. फर्जी डिग्री रैकेट में जयपुर से मंगलवार को गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों से लगातार पूछताछ (Jaipur Police Fake degree Marksheet Gang Arrest) की जा रही है. पुलिस द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिरोह के सरगना भूपेंद्र सारण की पत्नी और प्रेमिका से अलग-अलग पहलुओं को लेकर पूछताछ कर रही है. गिरफ्त में आए आरोपियों से भूपेंद्र सारण की अवैध गतिविधियों को लेकर पूछताछ हो रही है. साथ ही आरोपियों से ये भी जानने की कोशिश की जा रही है कि वह भूपेंद्र सारण की द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पेपर लीक करने की गतिविधियों से अवगत थे या नहीं.
सरगना की पत्नी-प्रेमिका समेत 6 लोगों से पूछताछ: एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि जयपुर शहर में भूपेंद्र सारण के एक रिश्तेदार के नाम से भी संपत्ति पायी गया है. पुलिस सिलसिले में पड़ताल कर रही है. गौरतलब है कि मंगलवार रात जयपुर पुलिस ने करणी विहार और मानसरोवर थाना क्षेत्र में दबिश देकर 3 महिलाओं समेत 6 लोगों को देश के कई विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्री और मार्कशीट के साथ गिरफ्तार किया था. द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले के सरगना भूपेंद्र सारण की पत्नी एलची सारण और प्रेमिका प्रियंका बिश्नोई समेत 6 लोगों को 4 दर्जन से अधिक फर्जी डिग्रियों और मार्कशीट के साथ पकड़ा गया था.
दोनों मामलों के बीच की कड़ी तलाश रही पुलिस: जयपुर पुलिस अब फर्जी डिग्री प्रकरण और द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले के बीच की कड़ी को तलाशने में जुट गई है. इसके लिए पुलिस जयपुर से गिरफ्तार किए गए 6 आरोपी और उदयपुर से गिरफ्तार किए गए पेपर लीक करने वाली गैंग के सदस्यों के मोबाइल नंबरों की जांच करेगी. अगर दोनों मामलों के बीच में कोई लिंक निकलता है तो फिर जयपुर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पेपर लीक प्रकरण में भी संलिप्त माना जाएगा. जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ पेपर लीक करने के मामले में भी केस दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: RPSC News: सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा 2021 का परिणाम जारी, 207 अभ्यर्थी मुख्य सूची में सफल घोषित
1.50 लाख रुपए में बेची जाती फर्जी डिग्रियां-मार्कशीट: जयपुर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों से हुई पूछताछ में ये जानकारी सामने आई है कि सरगना भूपेंद्र सारण छात्रों को कई विश्वविद्यालयों की फर्जी मार्कशीट और डिग्रियां 1.50 लाख रुपये तक में बेचता था. फर्जी दस्तावेज बनाने में भूपेंद्र की पत्नी, भाई, भाई की पत्नी, प्रेमिका और अन्य रिश्तेदार शामिल थे.
सरकारी नौकरी से निलंबित हो चुका है गोपाल: सरगना भूपेंद्र से फर्जी डिग्री और मार्कशीट खरीदने वाले लोगों में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के कुछ अभ्यर्थी भी शामिल है. आरोपी भूपेंद्र पिछले तीन से चार सालों से यह रैकेट चला रहा था. इस पूरे रैकेट में भूपेंद्र के भाई गोपाल के शामिल होने का भी संदेह है. बताया जा रहा है कि गोपाल को पूर्व में सरकारी नौकरी से निलंबित किया जा चुका है.
प्रेमिका से किया अच्छी नौकरी दिलाने का वादा: फर्जी डिग्री मामले में सरगना भूपेंद्र की प्रेमिका प्रियंका विश्नोई को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रियंका से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि भूपेंद्र ने उसे अच्छी नौकरी दिलाने का वादा किया था. इसके बाद उसने प्रियंका को भी अपने भाई के साथ मिलकर फर्जी डिग्री-मार्कशीट बनाने और बेचने के धंधे में शामिल कर लिया. प्रियंका अपने प्रेमी भूपेंद्र के इशारे पर लोगों को फर्जी डिग्री और मार्कशीट बेचने का काम कर रही थी. फिलहाल, प्रियंका से भूपेंद्र को लेकर और जानकारी जुटाई जा रही है.