जयपुर. सेकंड ग्रेड पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान एटीएस-एसओजी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पेपर लीक मामले में एटीएस-एसओजी ने गुरुवार को मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण को गिरफ्तार कर लिया है. भूपेंद्र सारण पेपर लीक प्रकरण मामले में फरार चल रहा था. राजस्थान एटीएस-एसओजी टीम ने मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण को बेंगलुरु एयरपोर्ट से दबोचा है. उदयपुर पुलिस अब भूपेंद्र सारण से पूछताछ करेगी. पूछताछ में राजस्थान के कई और पेपर लीक के खुलासे हो सकते हैं.
एटीएस एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ के मुताबिक एटीएस-एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर शाम को बेंगलुरु एयरपोर्ट से शिक्षक भर्ती परीक्षा का मुख्य आरोपी भूपेन्द्र सारण को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह यादव की सूचना पर एसओजी-एटीएस के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है. एसओजी ने पिछले छह दिनों से बेंगलुरु में कैंप कर फरार आरोपी के बारे में जानकारी एकत्रित कर आज गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. भूपेंद्र पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित था. दोपहर में आरोपी के मूवमेन्ट के बारे में पुख्ता जानकारी मिली. जिस आधार पर फरार आरोपी को बेंगलुरु एयरपोर्ट से पकड़ने में सहायता मिली. उदयपुर जिले के पुलिस दल को भी इस ऑपरेशन में शामिल किया गया.
पढ़ें: RPSC Paper Leak Case: भूपेंद्र सारण के मकान पर चला JDA का बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्त
एसओजी-एटीएस एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि आरोपी भूपेन्द्र सारण अहमदाबाद से फ्लाइट लेकर बेंगलुरु गया था. एसओजी के पास इनपुट था कि आरोपी अहमदाबाद से बेंगलुरु जा रहा है. इस पर टीम को भेजा गया. आरोपी इस दौरान जालोर, बीकानेर, बाड़मेर भी कई बार मूवमेंट कर चुका है. मामला उदयपुर में दर्ज है. इसलिए पुलिस आरोपी को लेकर पहले उदयपुर जाएगी. उसके बाद एसओजी अपने यहां दर्ज केस में भूपेन्द्र सारण से पूछताछ करेगी.
भूपेंद्र सारण की गिरफ्तारी पर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयानः भूपेंद्र सारण की गिरफ्तारी के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'भूपेंद्र सारण ने 2011 में ANM का पेपर आउट कराया, भूपेंद्र सारण ने GNM, रीट, सेंकड ग्रेड भर्ती के पेपर किए आउट, यदि यह गिरफ्तारी पहले हो जाती तो आज इतने पेपर आउट नहीं होते. उन्होंने कहा कि यदि सख्ती से पूछताछ होगी तो कई ब्यूरोक्रेट्स के नाम आएंगे सामने. भूपेंद्र सारण पिछले 13 साल से यह काम कर रहा है, आज राजस्थान में लोगों का भरोसा उठ गया है, पहले पेपर आउट में यूपी, बिहार का नाम आता था, लेकिन आज राजस्थान पेपरलीक मामले में नंबर वन है. यह मामला उठाने के लिए इलेक्ट्रोनिक, प्रिंट मीडिया का धन्यवाद देता हूं.