विराटनगर (जयपुर). कोटपूतली उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में पावटा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में उपखंड अधिकारी सुनीता मीणा ने सभी अधिकारियों से क्षेत्र की समस्याओं के जल्द निस्तारण को कहा. उपखंड अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम जनता को बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान ना होना पड़े इस बात का ध्यान रखा जाए और कोरोना गाइ़डलाइन का सख्ती से पालन करवाया जाए.
पढ़ें: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न, कलेक्टर ने दिए सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश
ब्लॉक अधिकारियों के साथ ये बैठक पंचायत समिति पावटा मुख्यालय पर आयोजित हुई. एसडीएम ने क्षेत्र में मानसून को देखते हुए नालों की सफाई करने के आदेश दिए और पार्किंग व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए. एसडीएम ने कहा कि सभी अधिकारियों को आमजन की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए कहा गया है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आवारा पशुओं की समस्या पर भी एसडीएम ने कहा कि उनकी अधिकारियों से बात चल रही है. जल्द ही आवारा पशुओं को पकड़ कर किसी दूसरी जगह छोड़ दिया जाएगा.
बैठक के बाद एसडीएम ने पावटा कस्बे का दौरा किया. इस दौरान उन्हें जगह-जगह अस्थाई अतिक्रमण को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. जिसको लेकर जल्द ही कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बैठक में तहसीलदार अभिषेक सिंह, नायब तहसीलदार अर्जुनलाल शर्मा, विकास अधिकारी भागीरथ मल मीणा,जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता शिशुपाल सैनी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.