जयपुर. कोविड-19 संकट के संदर्भ में भारत स्काउट एवं गाइड और जवाहर कला केंद्र जयपुर के संयुक्त प्रयास से आयोजित राष्ट्र स्तरीय पेंटिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों से 2281 स्काउट और गाइड ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में सिक्किम, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पूर्वी रेलवे के संभागीय प्रथम रहे.
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की स्टेट चीफ कमिश्नर और इंटरनेशनल कमिश्नर स्काउट जेसी महान्ति ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम चरण में 60 पेंटिंग्स और 60 स्लोगन प्राप्त हुए. इनमें से 8 उत्कृष्ट संभागियों को प्रत्येक विभाग में प्रथम और द्वितीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया जाएगा.
स्काउट एवं गाइड के जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित राज्य मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को विभिन्न राज्यों और रीजन से प्राप्त 60-60 पेंटिंग्स और स्लोगन को सर्वश्रेष्ठ प्रथम और द्वितीय के चयन के लिए प्रदर्शित किया गया. राज्य के कला और साहित्य जगत से जुड़े लोगों ने हर श्रेणी से प्रथम और द्वितीय स्थान के लिए चयन कर पेंटिंग और स्लोगन के राष्ट्रीय विजेता की घोषणा की.
पढ़ें- कोटा: मिर्ची के कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव, वक्त रहते पाया काबू
प्रतियोगिता में देशभर के स्काउट एवं गाइड की कोरोना के खिलाफ लड़ाई एवं लड़ाई में हर व्यक्ति की जिम्मेदारी को अपनी कल्पना से कैनवास पर साकार किया गया. इन प्रविष्टियों ने दर्शाया कि मानवता का दुश्मन चाहे किसी भी रुप में आए पूरा भारत मिलकर उसका मुकाबला करने और उसका अंत करने के लिए तैयार है, इसमें जीत सुनिश्चित है.
![Scouts and Guides Painting Competition, Painting and Slogan Writing Competition](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-05-scaout-guide-av-rj10002_27082020205615_2708f_1598541975_778.jpg)
महान्ति ने बताया कि प्रथम स्थान के लिए चयनित पेंटिंग और स्लोगन के लिए 11 हजार और द्वितीय स्थान के लिए 6100 नकद राशि का पुरस्कार दिया जाएगा. गुरुवार को प्रदर्शित 60-60 पेंटिंग और स्लोगन में से विजेताओं का चयन करने वाले चयनकर्ता मंडल में आईएएस और अंतरराष्ट्रीय चित्रकार किरण सोनी गुप्ता, अतिरिक्त निदेशक सूचना जनसंपर्क विभाग प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट जयपुर के एचओडी सुनील घिलदायल, कवि और चित्रकार अमित कल्ला, लेखक कहानीकार संदीप मील, राजस्थान ललित कला अकादमी पुरस्कृत और चित्रकार श्वेत गोयल शामिल थे.
पढ़ें- NEET और JEE की परीक्षा स्थगित करवाने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस का प्रदेशभर में प्रदर्शन
राष्ट्रव्यापी पेंटिंग स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में पेंटिंग (स्काउट श्रेणी) में प्रथम स्थान पर सिक्किम से रोल नं. 94, द्वितीय स्थान पर पूर्वी रेलवे से रोल नंबर 204, पेंटिंग (गाइड श्रेणी) मे प्रथम स्थान पर मध्य प्रदेश से रोल नंबर एक, द्वितीय स्थान केरल से रोल नंबर 223 के संभागीय विजयी रहे. स्लोगन लेखन में (स्काउट श्रेणी) में प्रथम स्थान पर पूर्वी रेलवे से रोल नंबर 208, द्वितीय स्थान पर दक्षिण मध्य रेलवे के रोल नंबर 204, स्लोगन लेखन (गाइड श्रेणी) में प्रथम स्थान पश्चिम बंगाल के रोल नंबर 220 और द्वितीय स्थाम पर पूर्वी रेलवे के रोल नंबर 150 के संभागी विजयी रहे.
राज्य में 10 लाख से अधिक स्काउट एवं गाइड ने पिछले 5 माह में लगभग 55 लाख मास्क और भोजन, रसद सामग्री का वितरण किया. सैनिटाइजेशन कार्य, रंगोली निर्माण कर जनजागरण, क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर योग एवं अन्य कार्यक्रम आयोजन, स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग में सेवाएं भी दी गई, जिसे प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने सराहा.