बस्सी. उपखंड बस्सी में कानोता थाना इलाके के एक स्कूल में अध्ययनरत छात्रा के आत्महत्या करने का मामला गर्माता जा रहा है. मृतका के पिता ने स्कूल प्रबंधन पर छात्रा को प्रताड़ित करने व आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.
मृतक छात्रा के पिता ने स्कूल डायरेक्टर, प्रिंसिपल, पीटीआई व अन्य शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले को लेकर परिजन व ग्रामीण स्कूल के बाहर एकत्रित हुए और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जानकारी के अनुसार लुनियावास निवासी श्रवण लाल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पुत्री राधिका स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ने जाती थी.
पढ़ें: Girl Suicide in Jodhpur: मां से कहासुनी पर 15 साल की बालिका ने दी जान
15 फरवरी को स्कूल वालों ने उसे फोन पर बताया कि राधिका सीढ़ियों से गिर गई है. इस पर वह अस्पताल पहुंचा, तो राधिका को SMS अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. SMS अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में छात्रों व अन्य टीचर्स से पता चला कि प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पीटीआई व अन्य टीचर्स ने राधिका के साथ मारपीट की और उसे अपमानित किया था. प्रताड़ना से छात्रा आहत हो गई. इसके बाद छात्रा ने आत्महत्या कर ली.
पढ़ें: Suicide case in Bharatpur: घरेलू झगड़े में पत्नी ने की आत्महत्या की कोशिश, पति ने मौत को लगाया गले
धमकी देने व सीसीटीवी फुटेज देने से मना करने का भी आरोप: मृतका के पिता ने स्कूल प्रबंधन पर धमकी देने व सीसीटीवी फुटेज देने से मना करने का आरोप भी लगाया है. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर सजा दिलाने की मांग की है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस स्कूल परिसर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.