जयपुर. सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज आईपीएल के 15वें सीजन की फाइनलिस्ट राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा. इस सीजन में दोनों ही टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ चुकी हैं. जिसमें राजस्थान रॉयल्स जीत दर्ज की थी. ऐसे में आज जहां गुजरात टाइटंस इस हिसाब को बराबर करने के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं, राजस्थान रॉयल्स जीत दर्ज कर पहले पायदान पर काबिज होने की कोशिश में रहेगी.
गुलाबी नगरी में आज एक बार फिर आईपीएल का फीवर चढ़ेगा तो राजस्थान रॉयल्स अपने होम ग्राउंड में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से दो-दो हाथ करते नजर आएगी. आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं. इनमें पिछले सीजन में हुए तीन मैच में गुजरात टाइटंस ने हर बार राजस्थान रॉयल्स को मात दी थी. जिसमें आईपीएल 2022 का फाइनल भी शामिल है. हालांकि, इस सीजन में दोनों टीमों के बीच हो चुके एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स गुजरात पर भारी पड़ी थी. राजस्थान ने गुजरात को उसके होम ग्राउंड में 3 विकेट से हराया था. ऐसे में जहां गुजरात इस हिसाब को चुकता करने के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं, राजस्थान रॉयल्स अपने होम ग्राउंड का फायदा उठाते हुए 16वें सीजन की पॉइंट टेबल पर पहले पायदान पर आने की कोशिश करेगी. फिलहाल राजस्थान रॉयल्स 9 मुकाबलों में से 5 जीतकर पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है. जबकि गुजरात पॉइंट टेबल के शीर्ष पर काबिज है. गुजरात में 9 में से 6 मुकाबले जीते हैं और फिलहाल 12 अंक हैं.
इसे भी पढ़ें - IPL T20: आज पिंक सिटी पर चढ़ेगा क्रिकेट का खुमार, जाम के झाम से बचने को ये रूट होंगे कारगर
वहीं, सवाई मानसिंह स्टेडियम की अगर बात करें तो यहां टारगेट चेज करने वाली टीम का विनिंग परसेंट ज्यादा रहा है. यहां अब तक खेले गए 49 आईपीएल मैचों में से 32 में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. जबकि 17 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है. हालांकि, इस मैदान पर हाईएस्ट रन चेज 197 ही हुए हैं. जबकि 144 का लोएस्ट रन डिफेंड हुए हैं. लेकिन यहां खेले गए पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने धोनी ब्रिगेड को 32 रन से शिकस्त दी थी. मुकाबले में राजस्थान ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 205 रन बनाए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि आज भी 170-180 स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
बहरहाल, आज राजधानी में मौसम साफ रहेगा. बारिश के कोई आसार नहीं है. ऐसे में फटाफट क्रिकेट के इस सीजन के 48वें मुकाबले में दोनों ही टीमें एक-दसरे को पटखनी देने के लिए मैदान में उतरेंगी.