ETV Bharat / state

राहुल की आक्रोश रैली में आक्रोश तो दिखा नहीं पर मनोरंजन जरूर दिखाई दियाः सतीश पूनिया - राहुल गांधी की आक्रोश रैली

जयपुर के चौमूं में एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को सतीश पुनिया पहुंचे. वहीं इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की आक्रोश रैली को आड़े हाथ लेकर कई कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि राहुल की इस रैली में आक्रोश तो दिखा नहीं पर मनोरंजन जरूर दिखाई दिया है.

Satish Punia arrives at Chaumoon, राहुल की आक्रोश रैली में आक्रोश तो दिखा नहीं
एक दिवसीय दौरे पर चौमूं पहुंचे सतीश पूनिया
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 9:29 PM IST

चौमूं (जयपुर). भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया मंगलवार को चौमूं दौरे पर रहे. यहां बस स्टैंड पर नगरपालिका के सामने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत, प्रदेश भाजपा डिजिटल मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमावत, नगर मंडल अध्यक्ष गजानन्द कुमावत पार्षद गजेंद्र यादव मनोज कुमावत सहित कई भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे.

एक दिवसीय दौरे पर चौमूं पहुंचे सतीश पूनिया

वहीं जयपुर में आयोजित हुई राहुल गांधी की आक्रोश रैली पर सतीश पूनिया ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी की रैली जयपुर में हास्य कवि सम्मेलन होने वाले स्थान पर हुई है. इस रैली से जयपुर की जनता का आज खासा मनोरंजन हुआ है.

पुनिया ने कहा कि इस रैली में आक्रोश तो दिखा नहीं पर मनोरंजन जरूर दिखाई दिया है. राहुल गांधी में ही आक्रोश नजर आया. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस दिशा विहीन और मुद्दा विहीन हो गई है. कांग्रेस की सदैव सत्ता में रहने की फितरत रही है. इस रैली में ना तो लोग जुटे. इस रैली में कॉलेज के छात्रों को आदेश निकालकर जबरन बुलाया गया है.

पढ़ेंःविधानसभा चुनाव दिल्ली में और राहुल गांधी की रैली जयपुर में, इतना चातुर्य कहां से लाए : पूनिया

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने भाषण से लोगों को नया फार्मूला दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि जब किसान की जेब में जब पैसा होता है, तो पतलून खरीदता है. कांग्रेस दिशाहीन होकर पूरी तरह से दिवालिएपन की शिकार हो गई. गौरलतब है कि सतीश पूनिया यहां चौमूं में ओम माथुर के निजी सचिव विजय जोशी के घर पहुंचे थे, यहां विजय जोशी के पिता के निधन होने पर उनके घर पहुंचे थे.

चौमूं (जयपुर). भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया मंगलवार को चौमूं दौरे पर रहे. यहां बस स्टैंड पर नगरपालिका के सामने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत, प्रदेश भाजपा डिजिटल मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमावत, नगर मंडल अध्यक्ष गजानन्द कुमावत पार्षद गजेंद्र यादव मनोज कुमावत सहित कई भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे.

एक दिवसीय दौरे पर चौमूं पहुंचे सतीश पूनिया

वहीं जयपुर में आयोजित हुई राहुल गांधी की आक्रोश रैली पर सतीश पूनिया ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी की रैली जयपुर में हास्य कवि सम्मेलन होने वाले स्थान पर हुई है. इस रैली से जयपुर की जनता का आज खासा मनोरंजन हुआ है.

पुनिया ने कहा कि इस रैली में आक्रोश तो दिखा नहीं पर मनोरंजन जरूर दिखाई दिया है. राहुल गांधी में ही आक्रोश नजर आया. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस दिशा विहीन और मुद्दा विहीन हो गई है. कांग्रेस की सदैव सत्ता में रहने की फितरत रही है. इस रैली में ना तो लोग जुटे. इस रैली में कॉलेज के छात्रों को आदेश निकालकर जबरन बुलाया गया है.

पढ़ेंःविधानसभा चुनाव दिल्ली में और राहुल गांधी की रैली जयपुर में, इतना चातुर्य कहां से लाए : पूनिया

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने भाषण से लोगों को नया फार्मूला दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि जब किसान की जेब में जब पैसा होता है, तो पतलून खरीदता है. कांग्रेस दिशाहीन होकर पूरी तरह से दिवालिएपन की शिकार हो गई. गौरलतब है कि सतीश पूनिया यहां चौमूं में ओम माथुर के निजी सचिव विजय जोशी के घर पहुंचे थे, यहां विजय जोशी के पिता के निधन होने पर उनके घर पहुंचे थे.

Intro:चौमूं

एंकर- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया चौमूं दौरे पर रहे।यहां बस स्टैंड पर नगरपालिका के सामने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।सतीश पुनिया ने राहुल गांधी की आक्रोश रैली को आड़े हाथ लेकर कटाक्ष किया।


Body:इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत, प्रदेश भाजपा डिजिटल मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमावत, नगर मंडल अध्यक्ष गजानन्द कुमावत पार्षद गजेंद्र यादव मनोज कुमावत सहित कई भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे। जयपुर में आयोजित हुई राहुल गांधी की आक्रोश रैली पर सतीश पूनियां में तंज कसे।पत्रकारों से बातचीत में सतीश पूनिया ने कहा,राहुल गांधी की रैली जयपुर में हास्य कवि सम्मेलन होने वाले स्थान पर हुई है।इस रैली से जयपुर की जनता का आज खासा मनोरंजन हुआ है।पुनिया ने कहा कि इस रैली में आक्रोश तो दिखा नहीं पर मनोरंजन जरूर दिखाई दिया है। राहुल गांधी में ही आक्रोश नजर आया।पूनियां ने कहा कांग्रेस दिशा विहीन और मुद्दा विहीन हो गई है।कांग्रेस की सदैव सत्ता में रहने की फितरत रही है।इस रैली में ना तो लोग जुटे ।इस रैली में कॉलेज के छात्रों को आदेश निकालकर जबरन बुलाया गया है।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने भाषण से लोगो को नया फार्मूला दिया है।राहुल गांधी ने कहा जब किसान की जेब मे जब पैसा होता है तो पतलून खरीदता है।कांग्रेस दिशाहीन होकर पूरी तरह से दिवालिएपन की शिकार हो गई।गौरलतब है कि सतीश पूनियां यहां चौमूं में ओम माथुर के निजी सचिव विजय जोशी के घर पहुंचे थे,यहां विजय जोशी के पिता के निधन होने पर उनके घर पहुंचे थे।

बाइट सतीश पूनियां, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

जयपुर से रामकृष्ण की रिपोर्ट Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.