जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को अपने शासन का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के जरिए हर एक वर्ग को साधने की कोशिश की है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस को यह बजट रास नहीं आया. बजट में महंगाई और राजस्थान का जिक्र नहीं होने पर कांग्रेस की ओर से उठाए गए. सवालों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार किया. पूनिया ने प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के 'अंधे' लोगों को सिर्फ और सिर्फ राजस्थान दिखता है, जबकि प्रधानमंत्री ने पूरे देश को ध्यान में रखकर यह बजट पेश किया है.
वंचित वर्ग का बजट : सतीश पूनिया ने कहा कि यह सरकार किसानों को लेकर समर्पित है. 12 करोड़ किसानों को लाभ देने के लिए बजट पेश किया है. इस बजट में एक लाख करोड़ का जो प्रस्ताव हुआ है, वह किसान कल्याण के लिए है. पूनिया ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में सभी को समाहित करते हुए पेश किया है. युवाओं के आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस बजट में विशेष फोकस किया गया है. इससे देश आत्मनिर्भर बनेगा. इस बजट में स्टार्टअप को लेकर भी विशेष फोकस किया गया है. यह बजट सर्व समाहित बजट है. पूनिया ने कहा कि वंचित वर्ग को भी इस बजट से काफी लाभ मिला है.
पढे़ं : Union Budget 2023 : सीएम गहलोत ने बजट को बताया गरीब विरोधी, कहा- राजस्थान से हुआ सौतेला व्यवहार
कांग्रेस के 'अंधे' लोग : पूनिया ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान की सोचती है, लेकिन प्रधानमंत्री पूरे देश की सोचते हैं. जो भी घोषणाएं हुईं हैं, उन घोषणाओं का लाभ राजस्थान को भी मिलेगा. कांग्रेस के 'अंधे' लोगों को दिखाई नहीं देता है कि पिछली बार भी किस तरह से रेलवे में बड़ी घोषणा राजस्थान को लेकर हुई थी. पूनिया ने कहा कि मोदी सरकार पहली प्राथमिकता विकास है. इसलिए वह एक राज्य को नहीं, बल्कि पूरे देश को लेकर देखते हैं. उसी संदर्भ में बजट पेश किया है.
इस बजट का हर वर्ग के साथ-सथ हर राज्य को लाभ मिलेगा. पूनिया ने कहा कि आवास की घोषणा का लाभ राजस्थान के लोगों को भी मिलेगा. किसानों के लिए घोषणा हुई, उसमें राजस्थान के भी किसानों को लाभ मिलेगा तो फिर कांग्रेस किस तरह से इस बजट को राज्य के हिसाब से बांट रही है. बजट की जो घोषणा है, वह हर दरवाजे तक और हर घर तक जाएगी.
सभी वर्ग का बजट : नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि आज जो बजट पेश हुआ है, वह सभी वर्ग को साधने वाला बजट है. इस बजट से सभी वर्ग को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. इस बजट के बाद देश आर्थिक शक्ति के रूप में उभरकर सामने आएगा. यह पहला बजट है, जहां आम लोगों को भी टैक्स में रिलीफ मिली है. यह पहला बजट है जो नौजवानों को भी कौशल विकास के जरिए आगे बढ़ने का मौका देगा. कटारिया ने कहा कि इस बजट में 3 साल तक नौजवानों को भत्ता देने की घोषणा हुई है. यह भी युवाओं को समर्पित बजट है.
राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने क्या कहा ? : सांसद दीया कुमारी ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट विकासोन्मुखी है. आजादी का अमृत महोत्सव बजट में हर वर्ग और हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है. मोदी सरकार ने इनकम टैक्स में 7 लाख तक की छूट बढ़ाकर ऐतिहासिक कार्य किया है. मध्यम वर्ग के साथ ही युवा, किसान-कृषि, शिक्षा तथा गरीबों के लिए अहम ऐलान किए गए हैं. कुल मिलाकर बजट से आम व्यक्ति को फायदा होगा और देश आगे बढ़ेगा. इस बजट ने विपक्ष के मुंह पर ताला लगा दिया है.
बजट में हर वर्ग का रखा गया ध्यान - सांसद सीपी जोशी : चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार का अमृत काल बजट की 7 प्राथमिकताएं हैं जो सप्त ऋषि की तरह अमृत काल के दौरान हमारा मार्गदर्शन करेंगी. यह सात प्राथमिकताएं हैं- समावेशी विकास, अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टमेंट, अपनी क्षमता को विकसित करना, ग्रीन ग्रोथ को बढ़ाना, यूथ पावर, फाइनेंशियल सेक्टर को प्रोत्साहन.