जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मंगलवार को अल्पसंख्यक मोर्चा के सम्मान समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान मीसा बंदियों की पेंशन समाप्त करने के सवाल पर सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विद्वेष की राजनीति की शुरुआत की है. कैबिनेट की मीटिंग में निशाना तो संघ और बीजेपी के लोग थे, लेकिन इसमें अन्य लोग भी निशाने पर आ गए. आजादी के बाद आपातकाल का आंदोलन एक बड़ा आंदोलन था और यह आंदोलन एक तानाशाही के खिलाफ था. यह तानाशाही कांग्रेस और इंदिरा गांधी की देन थी. पूनिया ने कहा कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है जब मेनन रक्षा मंत्री थे तब जीप खरीद का घोटाला हुआ था. उसके बाद बेफोर्स घोटाला, कोयला घोटाला, 2जी घोटाला कांग्रेस राज में हुआ. कांग्रेस के घोटाले की एक लंबी फेहरिस्त है. कांग्रेस के कई नेता जेल में है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी बेल पर है
अखबार और मीडिया को सेंसर कर दिया गया था. 19 महीनों तक वह लोग जेलों में रहे. सतीश पूनिया ने कहा कि आपातकाल के दौरान मीसा बंदी लोकतंत्र के सेनानी थे उन्होंने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. पूनिया ने कहा मीसा बंदियों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है एकमात्र पेंशन ही उनका सहारा थी और वह निवाला भी कांग्रेस सरकार ने छीन लिया. आने वाले समय में जनता इसका जवाब जरूर मांगेगी.
मीडिया से बात करते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने अपने कार्यकाल में सद्भावना की एक शुरुआत की थी. उनके समय में मछुआरे का बेटा राष्ट्रपति के पद तक पहुंचा यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि थी. एपीजे अब्दुल कलाम ने सहजता, सरलता और सादगी का संदेश दिया और यह संदेश आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का रास्ता है. बदलते परिवेश में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास, इसमें सभी धर्मों के लोगों का इस स्वागत है और देश की तरक्की में बड़ी ताकत बनेंगे.
ये भी पढ़ें: मीसाबंदी पेंशन पर सियासत तेज, खाचरियावास बोले- पेंशन गरीब तबकों को दी जाती है ना कि राजनीतिक लड़ाई लड़ने वालों को
अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यक बच्चों को ज्यादा से ज्यादा स्कूल भेजना चाहिए. मोदी जी ने अल्पसंख्यक बच्चों पर ज्यादा ध्यान दिया है. एपीजे अब्दुल कलाम से सबको प्रेरणा लेने की जरूरत है. भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर अल्पसंख्यक मोर्चे द्वारा एक प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया और इस समारोह में अल्पसंख्यक समुदाय के उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, दरगाह कमेटी चेयरमैन अमीन पठान राजस्थान मोर्च के प्रदेश अध्यक्ष मजीद मलिक कमाण्डों आदि मौजूद थे.