ETV Bharat / state

पूनिया का चौथा सवाल : रोजगार की मंशा कब पूरी होगी, बेरोजगार भत्ते की विसंगती कब दूर होगी ? - भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी के हर दिन सवाल जारी है. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गुरुवार को राहुल गांधी से चौथा सवाल किया है. पूनिया ने कहा कि रोजगार की मंशा कब पूरी होगी, बेरोजगार भत्ते की विसंगती कब दूर होगी ?

Satish Poonia Asked Fourth Question to Rahul Gandhi
पूनिया का चौथा सवाल
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 8:09 PM IST

जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा चौथा दिन है. बीजेपी राहुल गांधी से इस यात्रा पर हर दिन सवाल कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आज राहुल गांधी से चौथा सवाल किया है. पूनिया ने कहा कि रोजगार की मंशा कब पूरी होगी, बेरोजगार भत्ते की विसंगती (Unemployment in Rajasthan) कब दूर होगी. राजस्थान के नौजवानों को जो कहा गया, जो वादा किया, उस वादे पर कांग्रेस पार्टी की सरकार और राहुल गांधी कब खरा उतरेंगे.

तीन सवालों के जवाब कब ? : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गुरुवार को एक बार फिर से राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. पूनिया ने पूछा कि राहुल गांधी की यात्रा है, सत्कार भी हो रहे हैं, पर्यटन भी है. बाकी आनंद और बहार होगी, लेकिन अभी तक तीन सवालों के लिए राजस्थान की सरकार और खुद राहुल गांधी निरुत्तर हैं. पिछले दिनों पूछे गए तीनों सवालों की जो फितरत और बानगी है, वह सबने देखी है. कल जिस तरीके से हिंडौन की दशा आप सब लोगों ने देखी थी, अब राहुल गांधी पूर्व में पूछे गए तीन सवालों का जवाब कब देंगे.

पूनिया का चौथा सवाल...

चौथा सवाल : पूनिया ने कहा कि आज मेरा चौथा सवाल है राजस्थान के बेरोजगारों के हक में. सर्वाधिक बेरोजगारी राजस्थान में है, चार वर्षों में 70 लाख युवाओं ने परीक्षा दी, एक लाख की नौकरी का आंकड़ा मुख्यमंत्री सदन में गिनाते हैं. 69 लाख के लिए कोई रोडमैप नहीं है. उस पर कोढ़ में खाज का काम करती है रीट की चीट. इस तरीके की अनेक भर्तियों में जो अनियमितता और विसंगतियां हुईं, ऐसा लगता है कि राजस्थान में नकल माफिया ने नौजवानों के सपने तोड़े हैं. उन्होंने कहा कि तमाम इसमें मुद्दे जुड़े हुए हैं. इसमें संविदाकर्मी भी हैं, सीएचए भी हैं, जितनी भर्तियां हैं, जो मुझे सुन रहे हैं वो सभी नौजवान भी इसमें शामिल हैं. राजस्थान के नौजवानों को जो कहा गया, जो वादा किया, उस वादे पर कांग्रेस पार्टी की सरकार और राहुल गांधी कब खरा उतरेंगे. राजस्थान के लोगों की रोजगार की मंशा कब पूरी होगी और बेरोजगारी भत्ते की विसंगती कब दूर होगी.

पूर्व में ये पूछे सवाल :

पहला सवाल - भारत जोड़ो यात्रा के पहले दिन किसान कर्ज माफी को लेकर सवाल पूछा कि राहुल गांधी ने साल 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कई जनसभाओं में यह सपना दिखाया था कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो राजस्थान के किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे. राहुल ने कहा था कि मैं 1 से 10 तक गिनती गिनूंगा और कर्जा माफ हो जाएगा. लेकन कर्जा नहीं किसान का खेत साफ हो गया, उसकी जेब साफ हो गई. हजारों किसानों की जमीनें नीलाम हो गईं. कई किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा. अब किसानों का कर्जा कब माफ होगा.

पढ़ें : पूनिया का राहुल से तीसरा सवाल, पूछा- राजस्थान में गंदे पानी से मौतों का सिलसिला कब रुकेगा ?

दूसरा सवाल - राजनीतिक पर्यटन पर आए राहुल गांधी राजस्थान की जनता को अपराधों से मुक्ति कब दिलाएंगे ? राजस्थान जैसा शांतिपूर्ण प्रदेश अपराधों की आग में झुलस रहा है, 8 लाख 31 हजार मुकदमे इसकी एक बानगी है. महिलाओं के प्रति सर्वाधिक 37 फीसदी अपराध है. अनुसूचित जाति के प्रति 27 फीसदी और अनुसूचित जनजाति के प्रति 28 फीसदी अपराध हो रहे हैं. 17 बलात्कार और 7 हत्याएं कांग्रेस पार्टी की सरकार पर सवाल खड़े करती है. प्रियंका गांधी कहती हैं कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं तो यहां की लड़कियों के लिए लड़ने वो कब आएंगी. एक लाख से ज्यादा मुकदमे केवल महिलाओं के प्रति दर्ज हैं. जनजाति और बच्चियों को न्याय कब दिलाएंगे.

तीसरा सवाल - राजस्थान के लोगों की मौतों का सिलसिला (Death Cases in Rajasthan) कब रुकेगा, दूषित पानी से मौतों का सिलसिला कब रुकेगा. राजस्थान की जो 30% जनता दूषित पानी पी रही है, उसे स्वच्छ पानी कब मिलेगा.

जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा चौथा दिन है. बीजेपी राहुल गांधी से इस यात्रा पर हर दिन सवाल कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आज राहुल गांधी से चौथा सवाल किया है. पूनिया ने कहा कि रोजगार की मंशा कब पूरी होगी, बेरोजगार भत्ते की विसंगती (Unemployment in Rajasthan) कब दूर होगी. राजस्थान के नौजवानों को जो कहा गया, जो वादा किया, उस वादे पर कांग्रेस पार्टी की सरकार और राहुल गांधी कब खरा उतरेंगे.

तीन सवालों के जवाब कब ? : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गुरुवार को एक बार फिर से राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. पूनिया ने पूछा कि राहुल गांधी की यात्रा है, सत्कार भी हो रहे हैं, पर्यटन भी है. बाकी आनंद और बहार होगी, लेकिन अभी तक तीन सवालों के लिए राजस्थान की सरकार और खुद राहुल गांधी निरुत्तर हैं. पिछले दिनों पूछे गए तीनों सवालों की जो फितरत और बानगी है, वह सबने देखी है. कल जिस तरीके से हिंडौन की दशा आप सब लोगों ने देखी थी, अब राहुल गांधी पूर्व में पूछे गए तीन सवालों का जवाब कब देंगे.

पूनिया का चौथा सवाल...

चौथा सवाल : पूनिया ने कहा कि आज मेरा चौथा सवाल है राजस्थान के बेरोजगारों के हक में. सर्वाधिक बेरोजगारी राजस्थान में है, चार वर्षों में 70 लाख युवाओं ने परीक्षा दी, एक लाख की नौकरी का आंकड़ा मुख्यमंत्री सदन में गिनाते हैं. 69 लाख के लिए कोई रोडमैप नहीं है. उस पर कोढ़ में खाज का काम करती है रीट की चीट. इस तरीके की अनेक भर्तियों में जो अनियमितता और विसंगतियां हुईं, ऐसा लगता है कि राजस्थान में नकल माफिया ने नौजवानों के सपने तोड़े हैं. उन्होंने कहा कि तमाम इसमें मुद्दे जुड़े हुए हैं. इसमें संविदाकर्मी भी हैं, सीएचए भी हैं, जितनी भर्तियां हैं, जो मुझे सुन रहे हैं वो सभी नौजवान भी इसमें शामिल हैं. राजस्थान के नौजवानों को जो कहा गया, जो वादा किया, उस वादे पर कांग्रेस पार्टी की सरकार और राहुल गांधी कब खरा उतरेंगे. राजस्थान के लोगों की रोजगार की मंशा कब पूरी होगी और बेरोजगारी भत्ते की विसंगती कब दूर होगी.

पूर्व में ये पूछे सवाल :

पहला सवाल - भारत जोड़ो यात्रा के पहले दिन किसान कर्ज माफी को लेकर सवाल पूछा कि राहुल गांधी ने साल 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कई जनसभाओं में यह सपना दिखाया था कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो राजस्थान के किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे. राहुल ने कहा था कि मैं 1 से 10 तक गिनती गिनूंगा और कर्जा माफ हो जाएगा. लेकन कर्जा नहीं किसान का खेत साफ हो गया, उसकी जेब साफ हो गई. हजारों किसानों की जमीनें नीलाम हो गईं. कई किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा. अब किसानों का कर्जा कब माफ होगा.

पढ़ें : पूनिया का राहुल से तीसरा सवाल, पूछा- राजस्थान में गंदे पानी से मौतों का सिलसिला कब रुकेगा ?

दूसरा सवाल - राजनीतिक पर्यटन पर आए राहुल गांधी राजस्थान की जनता को अपराधों से मुक्ति कब दिलाएंगे ? राजस्थान जैसा शांतिपूर्ण प्रदेश अपराधों की आग में झुलस रहा है, 8 लाख 31 हजार मुकदमे इसकी एक बानगी है. महिलाओं के प्रति सर्वाधिक 37 फीसदी अपराध है. अनुसूचित जाति के प्रति 27 फीसदी और अनुसूचित जनजाति के प्रति 28 फीसदी अपराध हो रहे हैं. 17 बलात्कार और 7 हत्याएं कांग्रेस पार्टी की सरकार पर सवाल खड़े करती है. प्रियंका गांधी कहती हैं कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं तो यहां की लड़कियों के लिए लड़ने वो कब आएंगी. एक लाख से ज्यादा मुकदमे केवल महिलाओं के प्रति दर्ज हैं. जनजाति और बच्चियों को न्याय कब दिलाएंगे.

तीसरा सवाल - राजस्थान के लोगों की मौतों का सिलसिला (Death Cases in Rajasthan) कब रुकेगा, दूषित पानी से मौतों का सिलसिला कब रुकेगा. राजस्थान की जो 30% जनता दूषित पानी पी रही है, उसे स्वच्छ पानी कब मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.