जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में 11वां दिन है. 11वें दिन राहुल गांधी की यात्रा पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से अपना 11वां सवाल (Poonia 11th question to Rahul Gandhi) किया. पूनिया ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार वन और पर्यावरण के संरक्षण के लिए कब चेतेगी, वन क्षेत्र में जो अवैध कटाई होती है उस पर कब रोक लगेगी? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के स्वागत में कोई कोर कसर नहीं रहे, इसलिए हरे पेड़ों को अकारण ही काट दिया गया.
11वां सवाल: पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी की इवेंट के तौर पर यात्रा चल रही है. मनोरंजन भी बेशुमार है और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग भी भरमार है. कांग्रेस शासन में राजस्थान जहां एक तरफ सड़कों में खड्डे या खड्डे में सड़क की कहानी बयां करता है, लेकिन राहुल गांधी के लिए तो कारपेटिंग दोबारा हो रही है. राजस्थान की कांग्रेस सरकार रेड कारपेट बिछा रही है, लेकिन आपके स्वागत में कोई कोर कसर नहीं रहे, इसलिए हरे पेड़ों को भी नहीं बख्शा जा रहा.
पढ़ें: सतीश पूनिया का राहुल से छठा सवाल: राजस्थान में अवैध खनन पर कब लगेगी लगाम?
उन्होंने कहा कि अलवर से बसवा के रास्ते के 15 फीट दूर के रास्ते के किनारे के हरे पेड़ों को अकारण ही काट दिया गया. 11वां सवाल यह है कि राजस्थान की सरकार वन और पर्यावरण के संरक्षण के लिए कब चेतेगी, क्योंकि एक तरफ तो राजस्थान में 2 दर्जन से अधिक बाघ गायब हो गये, जिनको देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं. आज तक उनका राजस्थान की सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया और वन क्षेत्र में जो अवैध कटाई होती है उस पर कब रोक लगाएंगे?.
पढ़ें: पूनिया का राहुल से 8वां सवाल, पूछा- राजस्थान के उपभोक्ताओं को कब मिलेगी सस्ती बिजली ?
अब तक ये पूछे सवाल -
- पहला सवाल - 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कई जनसभाओं में यह सपना दिखाया था कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो राजस्थान के किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे. किसानों का कर्जा कब माफ होगा?
- दूसरा सवाल - राजनीतिक पर्यटन पर आए राहुल गांधी राजस्थान की जनता को अपराधों से मुक्ति कब दिलाएंगे?
- तीसरा सवाल - राजस्थान के लोगों की मौतों का सिलसिला कब रुकेगा, दूषित पानी से मौतों का सिलसिला कब रुकेगा, राजस्थान की जो 30% जनता दूषित पानी पी रही है, उसे स्वच्छ पानी कब मिलेगा?
- चौथा सवाल - रोजगार की मंशा कब पूरी होगी, बेरोजगार भत्ते की विसंगती कब दूर होगी. राजस्थान के नौजवानों को जो कहा गया, जो वादा किया, उस वादे पर कांग्रेस पार्टी की सरकार और राहुल गांधी कब खरा उतरेंगे?
- पांचवा सवाल - पुराने तोड़े गए भगवान शिव जी मंदिर का संज्ञान क्यों नही लिया, क्या राहुल गांधी के पास जवाब है कि रामनवमी और हिंदू नववर्ष पर आपकी कांग्रेस पार्टी की सरकार ने प्रतिबंध क्यों लगाया?
- छठवां सवाल- राजस्थान में अवैध खनन पर लगाम कब लगेगी?
- सातवां सवाल - सबसे महंगा डीजल-पेट्रोल कहीं है तो राजस्थान में है. राहुल गांधी बताएं कि राजस्थान में जिस तरीके से 13 रुपये महंगा पेट्रोल है. 10 रुपये महंगा डीजल है, प्रदेश की जनता को इस महंगाई की मार से मुक्ति कब दिलाएंगे, अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में डीजल-पेट्रोल कब सस्ता होगा?
- आठवां सवाल - गहलोत सरकार ने अपनी जन घोषणा पत्र में कहा था कि प्रदेश के किसानों को सस्ती बिजली देंगे, लेकिन आज प्रदेश के ढाई लाख किसान बिजली कनेक्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं. राहुल गांधी बताएं कि आम उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली और ढाई लाख किसानों को बिजली कनेक्शन कब मिलेगा?
- 9वां सवाल - राजस्थान भ्रष्टाचार में पहले पायदान पर पहुंच गया है. इस कुशासन में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है. भ्रष्टाचार से प्रदेश की जनता को मुक्ति कब मिलेगी?
- 10वां सवाल - प्रदेश में जिस तरह से सड़कों हाल है, उससे आम जनता का बुरा हाल है. राहुल गांधी बताएं कि प्रदेश की बदहाल सड़कें कब दुरुस्त होंगी?