ETV Bharat / state

जयपुरः सरपंच की हत्या से नाराज ग्रामीण थाने के बाहर धरने पर बैठे

जयपुर के शाहपुरा में सोमवार रात सरपंच की गोली मारकर हत्या करने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि जबतक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता है तबतक वे धरने पर बैठे रहेंगे और शव भी नहीं ले जाएंगे.

धरने पर बैठे ग्रामीण, Shahpura Police News , Jaipur News
धरने पर बैठे ग्रामीण
author img

By

Published : May 19, 2020, 5:45 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). जिले के शाहपुरा के निकट अमरसर गांव में बीती रात सरपंच ओमप्रकाश सैनी की गोली मारकर हत्या करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण अमरसर पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक धरना जारी रखने की बात कही है. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात किया गया है.

धरने पर बैठे ग्रामीण

जानकारी के अनुसार बीती रात अमरसर कस्बे में सरपंच ओमप्रकाश सैनी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी, जिससे अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई थी. घटना से स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है. उसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ अमरसर पुलिस थाने के बाहर एकत्रित हो गई. गुस्साए ग्रामीण थाने के बाहर धरने पर बैठ गए.

पढ़ें- राजस्थान से मजदूरों को भेजने के लिए किसी भी तरह से बाध्य नहीं किया जा रहा : जोशी

इस दौरान शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल, पूर्व विधायक राव राजेन्द्र सिंह, कांग्रेस नेता मनीष यादव समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता है तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे. साथ ही उनका कहना है कि गिरफ्तारी नहीं होने तक वे शव भी नहीं ले जाएंगे. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.

बता दें कि हेडक्वार्टर एएसपी ज्ञानचंद यादव, कोटपूतली एएसपी भरतलाल मीणा, कोटपूतली पुलिस उपाधीक्षक दिनेश यादव समेत कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. वहीं, जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल में सरपंच सैनी के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है.

शाहपुरा (जयपुर). जिले के शाहपुरा के निकट अमरसर गांव में बीती रात सरपंच ओमप्रकाश सैनी की गोली मारकर हत्या करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण अमरसर पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक धरना जारी रखने की बात कही है. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात किया गया है.

धरने पर बैठे ग्रामीण

जानकारी के अनुसार बीती रात अमरसर कस्बे में सरपंच ओमप्रकाश सैनी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी, जिससे अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई थी. घटना से स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है. उसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ अमरसर पुलिस थाने के बाहर एकत्रित हो गई. गुस्साए ग्रामीण थाने के बाहर धरने पर बैठ गए.

पढ़ें- राजस्थान से मजदूरों को भेजने के लिए किसी भी तरह से बाध्य नहीं किया जा रहा : जोशी

इस दौरान शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल, पूर्व विधायक राव राजेन्द्र सिंह, कांग्रेस नेता मनीष यादव समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता है तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे. साथ ही उनका कहना है कि गिरफ्तारी नहीं होने तक वे शव भी नहीं ले जाएंगे. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.

बता दें कि हेडक्वार्टर एएसपी ज्ञानचंद यादव, कोटपूतली एएसपी भरतलाल मीणा, कोटपूतली पुलिस उपाधीक्षक दिनेश यादव समेत कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. वहीं, जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल में सरपंच सैनी के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.