जयपुर. जिले के गलता गेट थाना इलाके में दशहरे के दिन बच्चों के साथ हुई मारपीट को लेकर अखिल भारतीय संत समाज राजस्थान के प्रमुख बालमुकुंद आचार्य ने गुरुवार को गलता गेट थाने पर पहुंचकर धरना दिया. घटना के विरोध में बालमुकुंदाचार्य के साथ स्थानीय लोग भी प्रदर्शन में शामिल हुए. वहीं, एसीपी (ACP) रामगंज सुरेंद्र बागड़वा ने बताया कि दशहरे के दिन पटाखे छोड़ने की बात को लेकर बच्चों के बीच आपस में विवाद हुआ था. इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है.
गलता गेट की घटना को लेकर बालमुकुंद आचार्य ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया और पुलिस जबरदस्ती समझौता करने का दबाव बना रही है. बालमुकुंदाचार्य ने बताया कि बास बदनपुरा के गंगापोल क्षेत्र में बच्चे दशहरा का मेला देखकर आ रहे थे, तभी कुछ लोगों ने दो बच्चों के साथ मारपीट की. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चों से खाली कागजों पर साइन करवा लिए गए हैं. पुलिस की ओर से राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है. वहीं, गलता गेट थाने पर धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही एसीपी रामगंज सुरेंद्र बागड़वा मौके पर पहुंचे. एसीपी ने बालमुकुंदाचार्य से बातचीत करके जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.
पढ़ेंः Sant Samaj Protest : जयपुर में संत समाज ने किया प्रदर्शन, रखी ये मांग
पुलिस कर कर रही है निष्पक्ष जांच: एसीपी रामगंज सुरेंद्र बागड़वा ने बताया कि दशहरे के दिन पटाखे छोड़ने की बात को लेकर बच्चों के विवाद हुए थे. उन्होंने कहा कि पीड़ित की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. एसीपी ने बालमुकंदाचार्य की ओर से लगाए गए आरोपों पर कहा कि पुलिस की ओर से निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.