जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव है, लेकिन चुनाव से पहले जिस तरह से एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं, उससे लग रहा है कि आने वाले दिनों में राजस्थान की राजनीति पूरे उबाल पर होगी. राजधानी जयपुर में सोमवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पूर्व सैनिक विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
दरअसल, सोमवार को एआईसीसी पूर्व सैनिक विभाग की ओर से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इसमें एआईसीसी के एक्स सर्विसमैन डिपार्टमेंट के अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी शामिल हुए.
वहीं, कार्यशाला में शामिल हुए महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के सचिव व एआईसीसी के एक्स सर्विसमैन डिपार्मेंट से जुड़े संदेश सिंघलकर ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि नागपुर भाजपा के आतंक की प्रयोगशाला है, जहां से आएएसएस के लोग नफरत की राजनीति पूरे देश में फैलने का काम करते हैं.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : प्रधान से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने गोविंद सिंह डोटासरा के सामने हैं ये बड़ी चुनौतियां
सिंगलकर ने कहा कि इंडिया गठबंधन होने के साथ ही भाजपा को यह पता लग गया है कि वो हारने वाले हैं. यही वजह है कि वो डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को हारने से ज्यादा हारने के बाद उनके साथ होने वाले हश्र की चिंता सता रही है. सिंगलकर ने आगे कहा कि जो सिलेंडर मोदी सरकार 1200 रुपए तक ले गई थी अब उसकी कीमत 200 रुपए कम कर दी गई है और वो भी आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए. बावजूद इसके इन्हें कुछ खास लाभ होने वाला नहीं है, क्योंकि जनता इनकी मंशा को भलीभांति समझ चुकी है.