ETV Bharat / state

Sachin Pilot Vs Lalchand Kataria: पायलट ने सीएम को लिखा पत्र, कृषि मंत्री ने कहा- 2 दिन पहले ही विशेष गिरदावरी के दिए आदेश

सचिन पायलट ने गुरुवार को सीएम गहलोत को किसानों की समस्याओं को लेकर पत्र (Sachin Pilot wrote a letter to CM Gehlot) लिखा. इस पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा, पाले से प्रभावित किसानों के मुआवजे के लिए 2 दिन पहले ही विशेष गिरदावरी के आदेश दिए जा चुके हैं.

Sachin Pilot Vs Lalchand Kataria
पायलट ने सीएम को लिखा पत्र
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 7:46 PM IST

कृषि मंत्री ने कहा- 2 दिन पहले ही विशेष गिरदावरी दिए आदेश

जयपुर. राज्य में पाला पड़ने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने गुरुवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा. सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किसानों की समस्याओं पर चिंता जाहिर की. पायलट ने सीएम से सरसों और अन्य खड़ी फसलों के नुकसान का आंकलन कराकर अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने की सिफारिश की. वहीं, इस मांग के कुछ देर बाद कृषि मंत्री लालचंद कटारिया (Agriculture Minister Lalchand Kataria) ने कहा कि सरकार ने 17 और 18 जनवरी के चिंतन शिविर में मंत्रियों और विधायकों के कहने पर प्रदेश में स्पेशल गिरदावरी के आदेश दे दिए हैं.

कृषि मंत्री का सचिन पालयट के पत्र पर बयान: मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश में जो पाला पड़ा है, उसे लेकर चिंतन शिविर में सभी मंत्रियों ने बात उठाई थी. विधायकों ने हमें फोन कर पाले और शीतलहर से फसलों को हुए नुकसान से अवगत करवाया था. उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री ने इस बारे में पूरी जानकारी ली. प्रदेश में पाला पड़ने से किसानों के फसलों को हुए नुकसान के लिए स्पेशल गिरदावरी के आदेश जारी कर दिए हैं. कटारिया ने कहा, चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल, मुझसे और सीएस के साथ अलग से चर्चा की. इस चर्चा में ये तय किया गया कि जो भी नियम बने हुए हैं उसके अनुसार किसानों को जल्द से जल्द राहत दी जाए.

गिरदावरी की रिपोर्ट आने के बाद किसानों को मिलेगी राहत: कृषि मंत्री ने कहा कि मैंने भी देखा है कि सरसों की फसल, सब्जियों में, अरंडी की फसल को काफी नुकसान हुआ है, पाले से कई जिलों में फसल पूरी तरह से खत्म हो गईं. कुछ जिलों में बड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे में फसल खराब होने की गिरदावरी के लिए कलेक्टरों को कह दिया गया है. जैसे ही गिरदावरी की रिपोर्ट आ जाएगी उसके बाद किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.

पढ़ें: Jhunjhunu Kisan Sammelan : पायलट का शायराना अंदाज, गहलोत का नाम लिए बगैर कुछ यूं साधा निशाना

मंत्री, विधायकों को नहीं पता कब दिया गिरदावरी का आदेश: अब सामने आ रहा है कि ब्लॉक अध्यक्षों और मंत्री, विधायकों ने भी गिरदावरी की बात उठाई, तो कृषि मंत्री ने कहा हमने तो पहले ही आदेश कर दिए है. हालांकि, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया भले ही कह रहे हैं कि 2 दिन पहले ही प्रदेश सरकार की ओर से गिरदावरी करवाने के लिए कलेक्टर को लिखा जा चुका है. लेकिन इसकी जानकारी किसी के पास नहीं थी, क्योंकि शांति धारीवाल के आवास पर हुई बैठक में एक ब्लॉक अध्यक्ष ने गिरदावरी करवाने की मांग कृषि मंत्री से की, तो वहां मौजूद अन्य मंत्री, विधायकों ने भी इस मांग को वाजिब बताया.

कृषि मंत्री ने कहा- 2 दिन पहले ही विशेष गिरदावरी दिए आदेश

जयपुर. राज्य में पाला पड़ने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने गुरुवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा. सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किसानों की समस्याओं पर चिंता जाहिर की. पायलट ने सीएम से सरसों और अन्य खड़ी फसलों के नुकसान का आंकलन कराकर अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने की सिफारिश की. वहीं, इस मांग के कुछ देर बाद कृषि मंत्री लालचंद कटारिया (Agriculture Minister Lalchand Kataria) ने कहा कि सरकार ने 17 और 18 जनवरी के चिंतन शिविर में मंत्रियों और विधायकों के कहने पर प्रदेश में स्पेशल गिरदावरी के आदेश दे दिए हैं.

कृषि मंत्री का सचिन पालयट के पत्र पर बयान: मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश में जो पाला पड़ा है, उसे लेकर चिंतन शिविर में सभी मंत्रियों ने बात उठाई थी. विधायकों ने हमें फोन कर पाले और शीतलहर से फसलों को हुए नुकसान से अवगत करवाया था. उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री ने इस बारे में पूरी जानकारी ली. प्रदेश में पाला पड़ने से किसानों के फसलों को हुए नुकसान के लिए स्पेशल गिरदावरी के आदेश जारी कर दिए हैं. कटारिया ने कहा, चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल, मुझसे और सीएस के साथ अलग से चर्चा की. इस चर्चा में ये तय किया गया कि जो भी नियम बने हुए हैं उसके अनुसार किसानों को जल्द से जल्द राहत दी जाए.

गिरदावरी की रिपोर्ट आने के बाद किसानों को मिलेगी राहत: कृषि मंत्री ने कहा कि मैंने भी देखा है कि सरसों की फसल, सब्जियों में, अरंडी की फसल को काफी नुकसान हुआ है, पाले से कई जिलों में फसल पूरी तरह से खत्म हो गईं. कुछ जिलों में बड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे में फसल खराब होने की गिरदावरी के लिए कलेक्टरों को कह दिया गया है. जैसे ही गिरदावरी की रिपोर्ट आ जाएगी उसके बाद किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.

पढ़ें: Jhunjhunu Kisan Sammelan : पायलट का शायराना अंदाज, गहलोत का नाम लिए बगैर कुछ यूं साधा निशाना

मंत्री, विधायकों को नहीं पता कब दिया गिरदावरी का आदेश: अब सामने आ रहा है कि ब्लॉक अध्यक्षों और मंत्री, विधायकों ने भी गिरदावरी की बात उठाई, तो कृषि मंत्री ने कहा हमने तो पहले ही आदेश कर दिए है. हालांकि, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया भले ही कह रहे हैं कि 2 दिन पहले ही प्रदेश सरकार की ओर से गिरदावरी करवाने के लिए कलेक्टर को लिखा जा चुका है. लेकिन इसकी जानकारी किसी के पास नहीं थी, क्योंकि शांति धारीवाल के आवास पर हुई बैठक में एक ब्लॉक अध्यक्ष ने गिरदावरी करवाने की मांग कृषि मंत्री से की, तो वहां मौजूद अन्य मंत्री, विधायकों ने भी इस मांग को वाजिब बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.