चाकसू (जयपुर). पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट बुधवार को चाकसू पहुंचे. पायलट ने कोटखावदा के गांव आनन्दपुरा में समाजसेवी गुर्जर नेता शिवप्रताप हरसाना के घर एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की. पायलट ने शिवप्रताप हरसाना के पिताजी छोटूलाल भगत की प्रतिमा का अनावरण किया. कुछ दिन पहले हरसाना के पिता का देहांत हो गया था.
पढ़ें: जयपुर: बेखौफ अपराधियों ने बंदूक की नोक पर व्यक्ति से लूट लिए 46 लाख रुपए
समाजसेवी गुर्जर नेता शिवप्रताप हरसाना सचिन पायलट के करीबी माने जाते हैं. यही वजह है कि उनके आग्रह पर सचिन पायलट आनन्दपुरा पहुंचे. मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी और बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा भी शामिल हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में पायलट समर्थक पहुंचे और पायलट के समर्थन में नारेबाजी की.
इस मौके पर सचिन पायलट ने कहा कि हम युवाओं, गरीबों, किसानों सभी के साथ खड़े हैं. पायलट ने कोटखावदा में आयोजित हुई किसान महापंचायत में आने के लिए अपने समर्थकों और किसानों धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने के लिए कहा. उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि खेत में हल चलाने वाले की कोई जाति, धर्म नहीं होता. इसलिए कांग्रेस उनके समर्थन में हमेशा खड़ी रहेगी. इस दौरान पायलट ने ढोल भी बजाया.