जयपुर. प्रदेश में 49 निकाय और निगमों के लिए आचार संहिता आज शाम 4 बजे लग जाएगी. लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने चुनाव में हाइब्रिड सिस्टम का विरोध जताया था. इस मामले को लेकर पायलट मीडिया से रूबरू हुए.
पायलट ने कहा कि आज प्रदेश में जो सरकार बनी है वह संगठन के सड़कों पर किए गए मेहनत से बनी है. कार्यकर्ताओं के संघर्ष के हिसाब से ही अब सत्ता में काम भी हो रहा है. इसके साथ ही पायलट ने कहा कि प्रदेश में अब संगठन पहले से ज्यादा मजबूत हो चुका है. सरकार को संगठन के हिसाब से चलना होगा. वहीं, हाइब्रिड सिस्टम में बदलाव होने को लेकर उन्होंने घड़ी देखते हुए कहा कि देखते हैं क्या होता है, जो साफ संकेत करता है कि आचार संहिता लगने से पहले इसमें कुछ परिवर्तन हो सकता है.
जानकारों की मानें तो हाइब्रिड सिस्टम में कुछ परिवर्तन किया जा सकता है और शुक्रवार को इसमें संशोधन हो सकता है. हालांकि संशोधन में पार्षद ही मेयर सभापति के चुनाव लड़ने योग्य होंगे या फिर जो सीधा महापौर सभापति या चेयरमैन बनेगा. क्या इसमें 6 महीने में चुनाव लड़ने की बाध्यता का प्रावधान जोड़ा जाएगा. यह देखने वाली बात होगी.