ETV Bharat / state

राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन की खबरों के बीच पायलट का हाड़ौती दौरा, कोटा के लिए रवाना - Pilot Political Tour

सचिन पायलट आज हाड़ौती के एक दिवसीय दौरे (Sachin Pilot Hadoti division tour) पर हैं. सचिन पायलट आज जयपुर से ट्रेन से कोटा के लिए रवाना हुए. कोटा से पायलट झालावाड़ पहुंचेंगे और वहां यादव समाज के सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे. वही, रेलवे स्टेशन पर कुलियों ने पायलट से मिलकर अपनी मांग रखी.

Sachin Pilot Hadoti division tour
पायलट का हाड़ौती दौरा
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 12:44 PM IST

जयपुर. राजस्थान में एक ओर सियासी उठापटक का माहौल चल रहा है, जहां लगातार कांग्रेस आलाकमान के राजस्थान के नेतृत्व से नाराज होने से लेकर राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन तक की खबरें चल रही है. इसी बीच राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार सचिन पायलट आज तमाम सियासी गुणा भाग के बीच अपने राजनीतिक और चुनावी दौरों (Sachin Pilot Hadoti division tour) की शुरुआत कर चुके हैं.

बिना समर्थकों के जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे पायलट- कोटा के लिए सचिन पायलट आज जयपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन के जरिए रवाना हुए हैं. कोटा रवाना होने से पहले सचिन पायलट बिना किसी तामझाम या लाव लश्कर के जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. लेकिन जैसे ही पायलट वेटिंग रूम से ट्रेन में सवार होने पहुंचे तो वहां मौजूद बड़ी संख्या में कुलियों ने उन्हें घेर लिया और अपनी समस्याओं से अवगत करवाने के साथ ही पायलट के साथ उन्होंने सेल्फी भी खिंचवाई. पायलट को कुलियों की ओर से साफा भी दिया गया. इस दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद लोग भी पायलट को देखने के लिए उत्साहित दिखाई दिए.

पायलट का हाड़ौती दौरा

पढ़ें- Rajasthan Politics: सियासी शांति के बीच हाड़ोती से हुंकार भरेंगे पायलट, गहलोत खेमे के नेताओं ने बनाई दूरी

कोटा से पायलट झालावाड़ पहुंचेंगे और वहां यादव समाज के सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे. हालांकि आज सपा के पूर्व सुप्रीमो और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के चलते सबसे पहले वह उस कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देंगे. बहरहाल, पायलट की ये यात्रा सीधे तौर पर उनकी 2023 के चुनाव की तैयारियों की शुरुआत के तौर पर ली जा रही हैं और कहा जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान की ओर से सचिन पायलट को 2023 के चुनाव में चेहरा बनाया जा सकता है.

  • On the train this morning from Jaipur to kota. Spend some time with my
    co-passengers.
    Always enjoy my train travels!! 🚊 pic.twitter.com/YQB1JZbJ7n

    — Sachin Pilot (@SachinPilot) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसी के चलते पायलट आज से चुनावी दौरों की शुरुआत कर रहे हैं. वहीं यह भी माना जा रहा है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद बड़े फेरबदल कांग्रेस आलाकमान की ओर से किए जाएंगे और इन सभी फेरबदलों के केंद्र में सचिन पायलट रहने वाले हैं. यही कारण है कि सचिन पायलट की आज की हाड़ौती की यात्रा को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गृह जिले में चुनावी शंखनाद के तौर पर नहीं देखी जा रही है. सथ ही कांग्रेस के भीतर चल रही लड़ाई को जीतने की ओर पायलट का पहला कदम माना जा रहा है.

जयपुर. राजस्थान में एक ओर सियासी उठापटक का माहौल चल रहा है, जहां लगातार कांग्रेस आलाकमान के राजस्थान के नेतृत्व से नाराज होने से लेकर राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन तक की खबरें चल रही है. इसी बीच राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार सचिन पायलट आज तमाम सियासी गुणा भाग के बीच अपने राजनीतिक और चुनावी दौरों (Sachin Pilot Hadoti division tour) की शुरुआत कर चुके हैं.

बिना समर्थकों के जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे पायलट- कोटा के लिए सचिन पायलट आज जयपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन के जरिए रवाना हुए हैं. कोटा रवाना होने से पहले सचिन पायलट बिना किसी तामझाम या लाव लश्कर के जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. लेकिन जैसे ही पायलट वेटिंग रूम से ट्रेन में सवार होने पहुंचे तो वहां मौजूद बड़ी संख्या में कुलियों ने उन्हें घेर लिया और अपनी समस्याओं से अवगत करवाने के साथ ही पायलट के साथ उन्होंने सेल्फी भी खिंचवाई. पायलट को कुलियों की ओर से साफा भी दिया गया. इस दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद लोग भी पायलट को देखने के लिए उत्साहित दिखाई दिए.

पायलट का हाड़ौती दौरा

पढ़ें- Rajasthan Politics: सियासी शांति के बीच हाड़ोती से हुंकार भरेंगे पायलट, गहलोत खेमे के नेताओं ने बनाई दूरी

कोटा से पायलट झालावाड़ पहुंचेंगे और वहां यादव समाज के सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे. हालांकि आज सपा के पूर्व सुप्रीमो और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के चलते सबसे पहले वह उस कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देंगे. बहरहाल, पायलट की ये यात्रा सीधे तौर पर उनकी 2023 के चुनाव की तैयारियों की शुरुआत के तौर पर ली जा रही हैं और कहा जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान की ओर से सचिन पायलट को 2023 के चुनाव में चेहरा बनाया जा सकता है.

  • On the train this morning from Jaipur to kota. Spend some time with my
    co-passengers.
    Always enjoy my train travels!! 🚊 pic.twitter.com/YQB1JZbJ7n

    — Sachin Pilot (@SachinPilot) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसी के चलते पायलट आज से चुनावी दौरों की शुरुआत कर रहे हैं. वहीं यह भी माना जा रहा है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद बड़े फेरबदल कांग्रेस आलाकमान की ओर से किए जाएंगे और इन सभी फेरबदलों के केंद्र में सचिन पायलट रहने वाले हैं. यही कारण है कि सचिन पायलट की आज की हाड़ौती की यात्रा को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गृह जिले में चुनावी शंखनाद के तौर पर नहीं देखी जा रही है. सथ ही कांग्रेस के भीतर चल रही लड़ाई को जीतने की ओर पायलट का पहला कदम माना जा रहा है.

Last Updated : Oct 10, 2022, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.