जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में सोमवार को पूर्व कुलपति प्रो.आरके कोठारी का विदाई समारोह और प्रो.जेपी यादव का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया. इस दौरान प्रो.आरके कोठारी और शिक्षकों के बीच चल रहा विवाद भी फूट पड़ा और आक्रोशित शिक्षकों ने मर्यादा भूलकर प्रो.आरके कोठारी को अपशब्द तक कह दिया.
इस दौरान शिक्षकों ने प्रो. आरके कोठारी को थप्पड़ मारने तक की बात कही. इस बीच वहां मौजूद कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. वहीं, आरके कोठारी समारोह पूरा होने से पहले ही रवाना हो गए.
पढ़ें: राजस्थान की उलझन को सुलझाएंगी प्रियंका...गहलोत-पायलट के बीच करेंगी समझाइश की कोशिश
इसके बाद आयोजित हुए पदभार ग्रहण समारोह में प्रो. जेपी यादव ने कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय से 35 साल से जुड़े हुए हैं. ऐसे में उन्हें यहां की हर समस्या की जानकारी है. उन्होंने कहा कि जब तक वो विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर हैं, तब तक शिक्षकों और कर्मचारियों को साथ लेकर सभी समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे.
गौरतलब है कि हमारे देश के शिक्षण संस्थानों यानी शिक्षा के मंदिरों में विद्यार्थियों को अच्छे संस्कारों और मर्यादाओं का भी पाठ पढ़ाया जाता है. साथ ही ये भी माना जाता है कि विद्या ददाति विनयम यानी विद्या हमें विनम्रता देती है. लेकिन, सोमवार को राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षक ही अच्छे संस्कार, मर्यादा और विनम्रता को दरकिनार करते नजर आए.
पढ़ें: जयपुर: सरकारी विभागों के कर्मचारी सीख रहे कोरोना से बचाव के तरीके, बनेंगे मास्टर ट्रेनर
साथ ही बता दें कि पूर्व कुलपति प्रोफेसर आरके कोठारी का कार्यकाल 11 जुलाई को खत्म हो चुका है, जिसके बाद राज्यपाल ने अलवर स्थित मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. स्थाई कुलपति की नियुक्ति होने तक प्रोफेसरजेपी यादव ही विश्वविद्यालय की व्यवस्थाएं संभालेंगे.