चाकसू (जयपुर). राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा वर्मा रविवार देर रात चाकसू के शिव डूगरी स्थित पहाड़ी वाले बाबा त्र्यम्बकेश्वर महादेव मंदिर पहुंची. यहां पूजा वर्मा ने त्रम्बकेश्वर महादेव मंदिर और गुरू गोरख नाथ की तपोस्थली के दर्शन कर मंदिर में आयोजित पदयात्रा और भजन संध्या कार्यक्रम में भाग लिया.
इस दौरान पूजा वर्मा ने कहा कि ऐसी पावन स्थली के दर्शन कर एक असीम आनन्द की अनुभूति हुई. ये विशुद्ध धार्मिक पदयात्रा है और ओम नम: शिवाय का जाप स्वत: मुंह से निकलता है. इस अवसर कैलाश चंद और त्रिलोक बैरवा ने आरयू छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा वर्मा को भगवान शिव की तस्वीर भेंटकर स्वागत किया.
पढ़ें: रविवार को जयपुर में जमकर बरसे बदरा, बनास नदी खतरे के निशान से ऊपर
गौरतलब है कि शिव डूगरी स्थित पहाड़ी वाले बाबा त्र्यम्बकेश्वर महादेव में हर साल की भांति जयपुर सहित कई जगहों से पदयात्राएं पहुंची है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए. इस अवसर पर मन्दिर स्थल पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें ख्याति प्राप्त भजन गायकों ने बाबा के दरबार में एक-बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया