जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के यूजी, पीजी, डिप्लोमा के छात्रों के परीक्षा आवेदन पत्र भरने का आज अंतिम दिन है. वहीं परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी कॉलेज के पोर्टल पर सत्यापित कर एनआर रिपोर्ट के साथ 3 मार्च तक जमा करा सकेंगे. यूनिवर्सिटी प्रशासन महाविद्यालय पोर्टल से सत्यापित परीक्षा आवेदन पत्रों की ही प्रवेश पत्र जारी करेगा.
राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेजों के फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर, थर्ड ईयर (बीए, बीकॉम, बीएससी) के साथ पीजी प्रीवियस और फाइनल ईयर के छात्रों के लिए मुख्य परीक्षा 2023 के परीक्षा आवेदन पत्र भरने की बुधवार को आखिरी तारीख है. 28 फरवरी से इसे बढ़ाकर 1 मार्च किया गया. इसके साथ ही वन ईयर सर्टिफिकेट डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा के छात्रों के पास भी आवेदन पत्र भरने का आखिरी मौका होगा.
पढ़ें: Rajasthan University: नहीं बढ़ेगी हॉस्टल फीस, एंट्री की टाइमिंग भी बढ़ाने के आदेश
हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यूजी का परीक्षा टाइम टेबल जारी हो गया है. ये परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी. शेष परीक्षाओं के टाइम टेबल इसी सप्ताह जारी होने की संभावना है. ऐसे में छात्रों के पास आवेदन करने का आज आखिरी मौका होगा. ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने यूनिवर्सिटी की मुख्य परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए फॉर्म जमा नहीं कराया है, वो परीक्षा शुल्क के बराबर लेट फीस के साथ अपने परीक्षा आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं. आज के बाद किसी भी स्थिति में यूनिवर्सिटी और संघटक कॉलेजों के परीक्षा आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. वहीं आवेदन की हार्ड कॉपी कॉलेज के पोर्टल पर सत्यापित कर एनआर रिपोर्ट के साथ 3 मार्च तक जमा करा सकेंगे.
आपको बता दें कि परीक्षा शुल्क एक बार जमा होने के बाद रिफंड नहीं किया जाएगा. वहीं परीक्षा आवेदन पत्र जमा नहीं होने की स्थिति में एडमिट कार्ड भी जारी नहीं होगा. जिन छात्रों को परीक्षा फॉर्म से जुड़ी कोई समस्या आ रही है, वो राजस्थान यूनिवर्सिटी के हेल्पलाइन नंबर 7726953531 और टोल फ्री नंबर 18001806433 पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.