जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पीटीआई भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया है. भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल रिजल्ट 21 अक्टूबर 2022 जारी कर दिया गया था. इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और पात्रता की जांच के बाद अब जाकर फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है. इसमें 3580 सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई है. सफल अभ्यर्थियों को पे-मैट्रिक्स लेवल-10 के आधार पर सैलरी दी जाएगी.
1966 पद अब भी खाली : बीते साल 25 सितंबर को जयपुर के 146 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षा आयोजित कराई गई थी, जिसमें 53 हजार 234 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हुए थे. वहीं, 21 अक्टूबर को श्रेणी वार रिक्त पदों की तुलना में दोगुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. अब पात्र अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है. इनमें नॉन टीएसपी के 4899 पदों की तुलना में 3433 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जबकि टीएसपी क्षेत्र के 647 पदों की तुलना में महज 147 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है. ऐसे में अभी भी पीटीआई के 1966 पद रिक्त हैं.
ये रही फाइनल कट ऑफ : सामान्य के लिए 269.77, ओबीसी के लिए 175.88, ईडब्ल्यूएस के लिए 184.55, एमबीसी के लिए 184.55, एससी के लिए 165.09 और एसटी के लिए 165.09 फाइनल कटऑफ रही. चयनित अभ्यर्थियों की प्रशैक्षणिक डिग्री/डिप्लोमा की जांच माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से की जाएगी. इस जांच के बाद ही उन्हें विभाग में नियुक्ति दी जाएगी.
कोर्ट में लंबित था मामला : आपको बता दें कि आंसर की में कई सवालों के जवाबों को बदलने और कई प्रश्नों को डिलीट करने के चलते कुछ अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया से बाहर हो गए, जिन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस पर कोर्ट ने विवादित प्रश्नों की विशेषज्ञ कमेटी से जांच कराते हुए याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया में शामिल करने के निर्देश दिए थे. इसी वजह से रिजल्ट भी लंबे समय तक अटका रहा.