जयपुर. वन विभाग राजस्थान के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कराई गई वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा का प्रोविजनल रिजल्ट जारी किया गया है. नॉन टीएसपी क्षेत्र के 2167 और टीएसपी क्षेत्र के 479 कुल 2646 पदों पर कराई गई भर्ती परीक्षा में लिखित, शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षा के बाद अब दस्तावेज सत्यापन के लिए दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है.
राज्य सरकार की ओर से वन विभाग में वनरक्षकों के रिक्त पड़े पदों को भरने की जिम्मेदारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को सौंपी गई. इसे लेकर बोर्ड ने लिखित परीक्षा का आयोजन कराया. जिसमें पदों की तुलना में सफल रहे 5 गुना अभ्यर्थियों की सूची 26 जनवरी को जारी की गई. इसके बाद सफल अभ्यर्थियों का 24 अप्रैल से 28 मई के बीच सभी जिला मुख्यालयों पर शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया.
पढ़ें: वनरक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों पर कोटा पुलिस ने भांजी लाठियां, देखें वीडियो
वहीं अब कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पात्रता की जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए लगभग दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. सफल अभ्यर्थी अपना रोल नंबर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर देख सकते हैं. इन अभ्यर्थियों में से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का फाइनल सलेक्शन कर सूची वन विभाग को प्रेषित की जाएगी.
पढ़ें: Good News : वनपाल और वन रक्षक भर्ती में बढ़ाए पद...
आपको बता दें कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा में जनरल की कट ऑफ 71.21, ईडब्ल्यूएस की 65.43, एससी की 59.61, एसटी की 58.53, ओबीसी की 71.10 और एमबीसी की 67.43 कट ऑफ रही है. आपको बता दें कि बीते साल 12 और 13 नवंबर को वनरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. हालांकि 12 नवंबर को दूसरी पारी की परीक्षा से पहले ही आंसर की व्हाट्सएप पर आने के चलते पेपर लीक की आशंका को मद्देनजर रखते हुए पेपर को निरस्त किया गया और 11 दिसंबर को एक पारी की परीक्षा दोबारा कराई गई थी.