जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने समान पात्रता परीक्षा (स्नातक) के अभ्यर्थियों का स्कोर कार्ड रिलीज कर दिया है. अभ्यर्थी अपना स्कोर बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं. बोर्ड की ओर से इस साल 7 और 8 जनवरी को समान पात्रता परीक्षा (स्नातक) का आयोजन किया गया था. इसमें कुल 11,27,659 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से कुल 8,23,061 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे थे. जबकि 3,04,598 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे.
गौरतलब है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 8 विभागों के 2996 पदों की पात्रता के लिए 7 और 8 जनवरी को इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. यह परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक पहली पारी में और दोपहर 2ः30 से शाम 5ः30 बजे दूसरी पारी में आयोजित हुई थी. प्रदेश के 10 जिलों अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर और उदयपुर के 3418 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था.
पढ़ेंः राजस्थान समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी लेवल का मास्टर प्रश्न पत्र और Answer Key जारी
कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच हुई थी परीक्षाः इस परीक्षा के दौरान तीन स्तरीय जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में दाखिल होने की अनुमति मिली थी. मुख्य द्वार पर पुलिस और प्रशासन ने अभ्यर्थियों की जांच की थी. इसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तैनात की गई थर्ड पार्टी की ओर से ही अभ्यर्थियों की तलाशी ली गई थी. इसके लिए मेटल डिटेक्टर का उपयोग किया गया था. सबसे आखिरी में परीक्षा केंद्रों पर लगे पर्यवेक्षकों ने अभ्यर्थियों की फोटो आईडी और परमिशन लेटर की जांच की थी. कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इस परीक्षा का आयोजन किया गया था.