जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के हिंदी और संस्कृत विषय का परिणाम जारी कर दिया गया है. हिंदी विषय के 3176 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा में लगभग 6289 अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया गया है. इसी तरह संस्कृत विषय के 1808 पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में 3439 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिन्हें जल्द वरीयता अनुसार अस्थाई रूप से दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.
संस्कृत विषय के लिए ये रही कट ऑफ : राजस्थान के उच्च प्राथमिक विद्यालय में सामान्य और विशेष शिक्षा के अध्यापकों के लिए कराई गई भर्ती परीक्षा का कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परिणाम जारी किए जा रहे हैं. इस क्रम में बुधवार को संस्कृत विषय के 1808 पदों पर हुई परीक्षा में सामान्य शिक्षा के 1637 पदों पर 3256 अभ्यर्थी, विशेष शिक्षा एमआर के 106 पदों पर 74 अभ्यर्थी, विशेष शिक्षा वीआई के पदों पर 39 अभ्यर्थी और विशेष शिक्षा एचआई के 40 पदों पर 70 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें 2548 नॉन टीएसपी क्षेत्र के और 891 टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थी शामिल हैं. संस्कृत विषय में जनरल के लिए 224.38, ईडब्ल्यूएस के लिए 216.78, एससी के लिए 204.73, एसटी के लिए 200.81, ओबीसी के लिए 217.81 और एमबीसी के लिए 212.49 कट ऑफ रहा.
इसके अलावा हिंदी विषय के 3176 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा में सामान्य शिक्षा के 2870 पदों पर 5741 अभ्यर्थी, विशेष शिक्षा एमआर के 190 पदों पर 332 अभ्यर्थी, विशेष शिक्षा वीआई के 44 पदों पर 82 अभ्यर्थी और विशेष शिक्षा एचआई के 72 पदों पर 134 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. इनमें 5147 नॉन टीएसपी क्षेत्र और 1142 टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थी सूचीबद्ध किए गए हैं. इसके अलावा जनरल के लिए 235.48, ईडब्ल्यूएस के लिए 226.20, एससी के लिए 219.32, एसटी के लिए 209.43, ओबीसी के लिए 231.07 और एमबीसी के लिए 223.25 कटऑफ रहा.
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल 2 के 26 फरवरी को हुई हिंदी की परीक्षा में 1 लाख 73 हजार 519 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, इनमें से 1 लाख 66 हजार 370 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. इस तरह परीक्षा में 95.88 फीसदी उपस्थिति रही थी. इसी तरह 27 फरवरी को हुई संस्कृत में विषय की परीक्षा में 64 हजार 153 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 57 हजार 623 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. इस तरह परीक्षा में 91.24 फीसदी उपस्थिति रही थी.