ETV Bharat / state

आरबीएल बैंक से 9 करोड़ की ठगी में वांछित 2 आरोपी गिरफ्तार, बैंक सर्वर को हैक कर की थी धोखाधड़ी - आरबीएल बैंक से 9 करोड़ की ठगी

राजस्थान पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की सूचना पर जोधपुर साइबर थाना पुलिस ने आरबीएल बैंक से 9 करोड़ की ठगी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Rs 9 crore fraud from RBL Bank
9 करोड़ की ठगी में वांछित 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 17, 2023, 7:59 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच स्पेशल टीम की सूचना पर जोधपुर की साइबर थाना पुलिस ने आरबीएल बैंक से 9 करोड़ की ठगी में वांछित दो आरोपियों की गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. शनिवार को पुलिस ने 9 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में वांछित आरोपी हिमांशु प्रजापत और सचिन राठौड़ को गिरफ्तार किया है.

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक अगस्त महीने में जोधपुर के साइबर थाने में 9 करोड़ रुपए की साइबर ठगी के संबंध में मामला दर्ज हुआ था. बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों ने बैंक सर्वर को हैक करके ऑनलाइन अपने रुपए जमा बात कर बैंक से नगद राशि का आहरण किया था. मामले में साइबर थाना जोधपुर पुलिस 6 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है. घटना के मुख्य आरोपी और अन्य आरोपियों की तलाश के दौरान सीआईडी टीम के हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ को दोनों आरोपियों के बारे में सूचना प्राप्त हुई.

पढ़ें: Fraud Case in Sikar: धोलेरा स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ की ठगी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

सूचना की पुष्टि के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी के सुपरविजन में और पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल राकेश, रविंद्र सिंह, महेश और कांस्टेबल नरेश की टीम गठित की गई. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने सूचना को डवलप किया. शनिवार को टीम की सूचना पर साइबर थाना पुलिस जोधपुर ने आरोपी हिमांशु प्रजापत और सचिन राठौड़ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पढ़ें: Online Fraud : जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर से 16 करोड़ की ठगी, Whatsapp Chat से बनाया शिकार

यह है पूरा मामला: आरबीएल बैंक लिमिटेड जयपुर के सहायक उप प्रबंधक निखिल पुरोहित ने साइबर थाना जोधपुर में 29 अगस्त, 2023 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मसूरिया कॉलोनी शास्त्री नगर में उनकी बैंक की शाखा है. बैंक के कुछ क्रेडिट कार्ड धारकों ने कुछ व्यापारियों के साथ मिलीभगत कर 9 करोड़ रुपए की ठगी की है. कार्ड धारकों और अन्य ने धोखाधड़ी करने के लिए पूर्व नियोजित उद्देश्य के साथ बैंक सर्वर से छेड़छाड़ कर कंप्यूटर सिस्टम या कंप्यूटर नेटवर्क को हैक कर साइबर ठगी की है. ठगी जुलाई से 16 अगस्त, 2023 तक किया गया है. आरोपी राशि का भुगतान करने से मना कर रहे हैं. बैंक की ओर से संपर्क करने पर बैंक के अधिकारियों को गंभीर परिणाम करने की धमकी दी है.

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच स्पेशल टीम की सूचना पर जोधपुर की साइबर थाना पुलिस ने आरबीएल बैंक से 9 करोड़ की ठगी में वांछित दो आरोपियों की गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. शनिवार को पुलिस ने 9 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में वांछित आरोपी हिमांशु प्रजापत और सचिन राठौड़ को गिरफ्तार किया है.

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक अगस्त महीने में जोधपुर के साइबर थाने में 9 करोड़ रुपए की साइबर ठगी के संबंध में मामला दर्ज हुआ था. बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों ने बैंक सर्वर को हैक करके ऑनलाइन अपने रुपए जमा बात कर बैंक से नगद राशि का आहरण किया था. मामले में साइबर थाना जोधपुर पुलिस 6 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है. घटना के मुख्य आरोपी और अन्य आरोपियों की तलाश के दौरान सीआईडी टीम के हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ को दोनों आरोपियों के बारे में सूचना प्राप्त हुई.

पढ़ें: Fraud Case in Sikar: धोलेरा स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ की ठगी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

सूचना की पुष्टि के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी के सुपरविजन में और पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल राकेश, रविंद्र सिंह, महेश और कांस्टेबल नरेश की टीम गठित की गई. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने सूचना को डवलप किया. शनिवार को टीम की सूचना पर साइबर थाना पुलिस जोधपुर ने आरोपी हिमांशु प्रजापत और सचिन राठौड़ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पढ़ें: Online Fraud : जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर से 16 करोड़ की ठगी, Whatsapp Chat से बनाया शिकार

यह है पूरा मामला: आरबीएल बैंक लिमिटेड जयपुर के सहायक उप प्रबंधक निखिल पुरोहित ने साइबर थाना जोधपुर में 29 अगस्त, 2023 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मसूरिया कॉलोनी शास्त्री नगर में उनकी बैंक की शाखा है. बैंक के कुछ क्रेडिट कार्ड धारकों ने कुछ व्यापारियों के साथ मिलीभगत कर 9 करोड़ रुपए की ठगी की है. कार्ड धारकों और अन्य ने धोखाधड़ी करने के लिए पूर्व नियोजित उद्देश्य के साथ बैंक सर्वर से छेड़छाड़ कर कंप्यूटर सिस्टम या कंप्यूटर नेटवर्क को हैक कर साइबर ठगी की है. ठगी जुलाई से 16 अगस्त, 2023 तक किया गया है. आरोपी राशि का भुगतान करने से मना कर रहे हैं. बैंक की ओर से संपर्क करने पर बैंक के अधिकारियों को गंभीर परिणाम करने की धमकी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.