ETV Bharat / state

Rs 2000 Notes Exchanged : बैंकों में एक्सचेंज करने के बजाय नोटों के साथ ज्वेलरी शॉप्स पर शॉपिंग करने पहुंच रहे लोग - व्यापार 20 प्रतिशत तक बढ़ गया

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 2000 रुपये के नोट को बंद करने के फैसले के बाद, अब लोगों के घरों में जमा नोट बाहर निकल रहे हैं. कुछ लोग इन्हें बैंक में जमा करा रहे हैं. कुछ उधारी चुकाने को तैयार हैं तो सबसे ज्यादा इस गुलाबी नोट को इस्तेमाल करने के लिए लोग सर्राफा मार्केट पहुंच रहे हैं. यहां जानिए जयपुर का हाल...

Jewellery Shopping in Jaipur
नोटों के साथ ज्वेलरी शॉप्स पर शॉपिंग करने पहुंच रहे शहरवासी
author img

By

Published : May 23, 2023, 7:04 PM IST

क्या कहते हैं व्यापारी...

जयपुर. देशभर में मंगलवार से सभी बैंकों ने 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज करना शुरू कर दिया है. इससे पहले आरबीआई ने सभी बैंकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं कि उपभोक्ताओं के लिए पानी, छाया की व्यवस्था, भीड़ ज्यादा होने पर बैंक प्रबंधक एक्सचेंज काउंटर भी बढ़ाएं. हालांकि, राजधानी जयपुर के बैंकों में मंगलवार को 2000 रुपये के नोट एक्सचेंज कराने के लिए कोई भीड़ देखने को नहीं मिली. लोग घरों में जमा नोटों को बैंक में ले जाने के बजाय उन्हें लेकर सर्राफा मार्केट जा पहुंचे. शहरवासी सोना-चांदी की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से व्यापार 20 प्रतिशत तक बढ़ गया है.

जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि आरबीआई की ओर से 2000 रुपये के नोट 30 सितंबर बाद बंद कर दिए जाएंगे. ऐसे में जो घरेलू महिलाएं घरों में अपनी बचत करती हैं, उनमें कुछ के पास 2000 रुपये के नोट भी इकट्ठे हो जाते हैं. ऐसी कई महिलाएं उन तक पहुंच रही हैं, जो ज्वेलरी लेकर बदले में 2000 रुपये के नोट दे रही हैं. हालांकि, यहां बिल के साथ ज्वेलरी दी जाती है. ऐसे में किसी तरह की ब्लैक मनी का काम नहीं है और ना ही किसी तरह की अतिरिक्त प्राइस ली जाती है.

पढ़ें : RBI To Withdraw Rs 2000 Notes: नोटबदली का देश की अर्थव्यवस्था पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानें एक्सपर्ट की राय

मित्तल ने बताया कि ज्वेलरी बेचने के बाद जो पैसा उनके आता है, उसे बैंकों में जमा करा दिया जाता है. ऐसे में इन दिनों 15 से 20 प्रतिशत मार्केट में भी ग्रोथ बढ़ी है और अभी शादियों का सीजन भी चल रहा है. कुछ लोग शादियों के हिसाब से भी खरीदारी कर रहे हैं, लेकिन 2000 रुपये के नोटों को खपाने के लिए एक्स्ट्रा खरीदारी भी कर रहे हैं. वहीं एक अन्य ज्वेलरी व्यापारी कृष्णा ने बताया कि 2000 रुपये के नोट बंद होने की घोषणा के बाद से शॉपिंग अपॉर्चुनिटी बढ़ गई है.

शहरवासियों का विशेष रुझान ज्वेलरी की तरफ है. लोग अपनी बचत के हिसाब से छोटी-बड़ी ज्वेलरी परचेज कर रहे हैं, क्योंकि अभी शादियों का सीजन है. ऐसे में महिलाओं का फोकस ज्वेलरी पर है, जबकि पुरुष वर्ग गोल्ड कॉइन और सिल्वर आइटम्स खरीद रहे हैं. हालांकि, 2000 रुपये के नोटों के साथ बड़ी बिक्री का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है. बहरहाल, जहां सब्जी मंडी, जनरल स्टोर और मेडिकल स्टोर्स पर 2000 रुपये के नोट लेने से दुकानदार बच रहे हैं. वहीं सर्राफा बाजार में कायदे से गुलाबी नोटों को लिया भी जा रहा है, और बदले में ग्राहकों को सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामग्री भी दी जा रही है. लोग भी इसे नोट बदलवाने का आसान तरीका मानते हुए ज्वेलरी शॉप पर उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं.

क्या कहते हैं व्यापारी...

जयपुर. देशभर में मंगलवार से सभी बैंकों ने 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज करना शुरू कर दिया है. इससे पहले आरबीआई ने सभी बैंकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं कि उपभोक्ताओं के लिए पानी, छाया की व्यवस्था, भीड़ ज्यादा होने पर बैंक प्रबंधक एक्सचेंज काउंटर भी बढ़ाएं. हालांकि, राजधानी जयपुर के बैंकों में मंगलवार को 2000 रुपये के नोट एक्सचेंज कराने के लिए कोई भीड़ देखने को नहीं मिली. लोग घरों में जमा नोटों को बैंक में ले जाने के बजाय उन्हें लेकर सर्राफा मार्केट जा पहुंचे. शहरवासी सोना-चांदी की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से व्यापार 20 प्रतिशत तक बढ़ गया है.

जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि आरबीआई की ओर से 2000 रुपये के नोट 30 सितंबर बाद बंद कर दिए जाएंगे. ऐसे में जो घरेलू महिलाएं घरों में अपनी बचत करती हैं, उनमें कुछ के पास 2000 रुपये के नोट भी इकट्ठे हो जाते हैं. ऐसी कई महिलाएं उन तक पहुंच रही हैं, जो ज्वेलरी लेकर बदले में 2000 रुपये के नोट दे रही हैं. हालांकि, यहां बिल के साथ ज्वेलरी दी जाती है. ऐसे में किसी तरह की ब्लैक मनी का काम नहीं है और ना ही किसी तरह की अतिरिक्त प्राइस ली जाती है.

पढ़ें : RBI To Withdraw Rs 2000 Notes: नोटबदली का देश की अर्थव्यवस्था पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानें एक्सपर्ट की राय

मित्तल ने बताया कि ज्वेलरी बेचने के बाद जो पैसा उनके आता है, उसे बैंकों में जमा करा दिया जाता है. ऐसे में इन दिनों 15 से 20 प्रतिशत मार्केट में भी ग्रोथ बढ़ी है और अभी शादियों का सीजन भी चल रहा है. कुछ लोग शादियों के हिसाब से भी खरीदारी कर रहे हैं, लेकिन 2000 रुपये के नोटों को खपाने के लिए एक्स्ट्रा खरीदारी भी कर रहे हैं. वहीं एक अन्य ज्वेलरी व्यापारी कृष्णा ने बताया कि 2000 रुपये के नोट बंद होने की घोषणा के बाद से शॉपिंग अपॉर्चुनिटी बढ़ गई है.

शहरवासियों का विशेष रुझान ज्वेलरी की तरफ है. लोग अपनी बचत के हिसाब से छोटी-बड़ी ज्वेलरी परचेज कर रहे हैं, क्योंकि अभी शादियों का सीजन है. ऐसे में महिलाओं का फोकस ज्वेलरी पर है, जबकि पुरुष वर्ग गोल्ड कॉइन और सिल्वर आइटम्स खरीद रहे हैं. हालांकि, 2000 रुपये के नोटों के साथ बड़ी बिक्री का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है. बहरहाल, जहां सब्जी मंडी, जनरल स्टोर और मेडिकल स्टोर्स पर 2000 रुपये के नोट लेने से दुकानदार बच रहे हैं. वहीं सर्राफा बाजार में कायदे से गुलाबी नोटों को लिया भी जा रहा है, और बदले में ग्राहकों को सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामग्री भी दी जा रही है. लोग भी इसे नोट बदलवाने का आसान तरीका मानते हुए ज्वेलरी शॉप पर उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.