जयपुर. देशभर में मंगलवार से सभी बैंकों ने 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज करना शुरू कर दिया है. इससे पहले आरबीआई ने सभी बैंकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं कि उपभोक्ताओं के लिए पानी, छाया की व्यवस्था, भीड़ ज्यादा होने पर बैंक प्रबंधक एक्सचेंज काउंटर भी बढ़ाएं. हालांकि, राजधानी जयपुर के बैंकों में मंगलवार को 2000 रुपये के नोट एक्सचेंज कराने के लिए कोई भीड़ देखने को नहीं मिली. लोग घरों में जमा नोटों को बैंक में ले जाने के बजाय उन्हें लेकर सर्राफा मार्केट जा पहुंचे. शहरवासी सोना-चांदी की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से व्यापार 20 प्रतिशत तक बढ़ गया है.
जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि आरबीआई की ओर से 2000 रुपये के नोट 30 सितंबर बाद बंद कर दिए जाएंगे. ऐसे में जो घरेलू महिलाएं घरों में अपनी बचत करती हैं, उनमें कुछ के पास 2000 रुपये के नोट भी इकट्ठे हो जाते हैं. ऐसी कई महिलाएं उन तक पहुंच रही हैं, जो ज्वेलरी लेकर बदले में 2000 रुपये के नोट दे रही हैं. हालांकि, यहां बिल के साथ ज्वेलरी दी जाती है. ऐसे में किसी तरह की ब्लैक मनी का काम नहीं है और ना ही किसी तरह की अतिरिक्त प्राइस ली जाती है.
मित्तल ने बताया कि ज्वेलरी बेचने के बाद जो पैसा उनके आता है, उसे बैंकों में जमा करा दिया जाता है. ऐसे में इन दिनों 15 से 20 प्रतिशत मार्केट में भी ग्रोथ बढ़ी है और अभी शादियों का सीजन भी चल रहा है. कुछ लोग शादियों के हिसाब से भी खरीदारी कर रहे हैं, लेकिन 2000 रुपये के नोटों को खपाने के लिए एक्स्ट्रा खरीदारी भी कर रहे हैं. वहीं एक अन्य ज्वेलरी व्यापारी कृष्णा ने बताया कि 2000 रुपये के नोट बंद होने की घोषणा के बाद से शॉपिंग अपॉर्चुनिटी बढ़ गई है.
शहरवासियों का विशेष रुझान ज्वेलरी की तरफ है. लोग अपनी बचत के हिसाब से छोटी-बड़ी ज्वेलरी परचेज कर रहे हैं, क्योंकि अभी शादियों का सीजन है. ऐसे में महिलाओं का फोकस ज्वेलरी पर है, जबकि पुरुष वर्ग गोल्ड कॉइन और सिल्वर आइटम्स खरीद रहे हैं. हालांकि, 2000 रुपये के नोटों के साथ बड़ी बिक्री का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है. बहरहाल, जहां सब्जी मंडी, जनरल स्टोर और मेडिकल स्टोर्स पर 2000 रुपये के नोट लेने से दुकानदार बच रहे हैं. वहीं सर्राफा बाजार में कायदे से गुलाबी नोटों को लिया भी जा रहा है, और बदले में ग्राहकों को सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामग्री भी दी जा रही है. लोग भी इसे नोट बदलवाने का आसान तरीका मानते हुए ज्वेलरी शॉप पर उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं.