ETV Bharat / state

राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं के लिए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित

7 जनवरी को आरपीएससी की ओर से सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.

Control room set up in Jaipur collectorate
जिला कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2024, 6:03 PM IST

जयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 7 जनवरी रविवार को सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर शहर के 180 परीक्षा केन्द्रों पर दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे तक यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना किया गया है. यह नियंत्रण कक्ष 5 और 6 जनवरी को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक एवं 7 जनवरी को प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा. परीक्षा नियंत्रण कक्ष का नम्बर 0141-2206699 रहेगा. प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है.

पढ़ें: सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और PTI परीक्षा 2023 के लिए कल जारी होंगे प्रवेश पत्र, 7 को एग्जाम

10 जनवरी को होगी टंकण परीक्षा: जयपुर जिले में कार्यरत मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की नियुक्ति के लिए ली जाने वाली कंप्यूटर टंकण परीक्षा 10 जनवरी बुधवार को एसजेएम कॉलेज ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर, कांवटिया सर्किल के पास शास्त्री नगर जयपुर में होगी. यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी. अतिरिक्त जिला कलेक्टर (पूर्व) ने बताया कि 4 जनवरी को परीक्षा के प्रवेश पत्र पंजीकृत डाक से जारी किए जा चुके हैं. जिन परीक्षार्थियों को 8 जनवरी तक प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुए, वे 11 जनवरी को शाम 5 बजे तक जिला कलेक्टर जयपुर के कमरा नम्बर-149 में संस्थापन अधिकारी कक्ष से प्रवेश पत्र की प्रति प्राप्त कर सकते हैं.

जयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 7 जनवरी रविवार को सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर शहर के 180 परीक्षा केन्द्रों पर दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे तक यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना किया गया है. यह नियंत्रण कक्ष 5 और 6 जनवरी को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक एवं 7 जनवरी को प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा. परीक्षा नियंत्रण कक्ष का नम्बर 0141-2206699 रहेगा. प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है.

पढ़ें: सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और PTI परीक्षा 2023 के लिए कल जारी होंगे प्रवेश पत्र, 7 को एग्जाम

10 जनवरी को होगी टंकण परीक्षा: जयपुर जिले में कार्यरत मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की नियुक्ति के लिए ली जाने वाली कंप्यूटर टंकण परीक्षा 10 जनवरी बुधवार को एसजेएम कॉलेज ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर, कांवटिया सर्किल के पास शास्त्री नगर जयपुर में होगी. यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी. अतिरिक्त जिला कलेक्टर (पूर्व) ने बताया कि 4 जनवरी को परीक्षा के प्रवेश पत्र पंजीकृत डाक से जारी किए जा चुके हैं. जिन परीक्षार्थियों को 8 जनवरी तक प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुए, वे 11 जनवरी को शाम 5 बजे तक जिला कलेक्टर जयपुर के कमरा नम्बर-149 में संस्थापन अधिकारी कक्ष से प्रवेश पत्र की प्रति प्राप्त कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.