चौमूं (जयपुर). भाई दूज के त्योहार एक महिला पुलिस अफसर की सराहनीय पहल सामने आई है. जिसके बाद हर और महिला पुलिस अफसर की तारीफ हो रही है. जानकारी के अनुसार, जयपुर ग्रामीण की गोविंदगढ़ थाना पुलिस में तैनात RPS शिप्रा राजावत ने भाई दूज पर एक अनूठी पहल की है.
आरपीएस शिप्रा राजावत ने भाई दूज के त्योहार को कुछ खास बना दिया. शिप्रा राजावत ने शहीद स्मारकों पर जाकर भैया दूज का पर्व शहीदों के साथ मनाया. इस दौरान शिप्रा राजावत गोविंदगढ़ थाना इलाके के डोला का बास गांव में शहीद रामकरण मीणा के स्मारक पहुंची और शहीद की प्रतिमा को रक्षा सूत्र बांधा. इसी तरह सिंगोद खुर्द में शहीद राजूराम सामोता की प्रतिमा के रक्षा सूत्र बांधा.
शिप्रा राजावत ने वीरांगनाओं का भी शाल ओढ़ाकर विशेष सम्मान किया और मिठाई खिलाई. इस दौरान गोविंदगढ़ पुलिस थाने की अन्य जवान भी मौजूद रहे. स्थानीय लोगों ने शिप्रा राजावत की इस पहल की तारीफ की. शिप्रा राजावत ने कहा कि हमें शहीदों का सम्मान करना चाहिए. शहीदों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर किये हैं. इस दौरान शहीद स्मारकों पर दीये जला कर शहीदों को याद किया गया.