ETV Bharat / state

जयपुर : कोरोना संबंधी शिकायतों से निपटने के लिए शुरू हुआ 'राउंड द क्लॉक' कंट्रोल रूम

author img

By

Published : Apr 22, 2021, 7:59 PM IST

जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी की स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्ट्रेट में सातों दिन 'राउंड द क्लॉक' जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है. इस कंट्रोल रूम के लिए सहायक कलेक्टर प्रथम अर्शदीप बराड़ को समग्र प्रभारी नियुक्त किया गया है.

Round the Clock control, Corona virus in Jaipur
'राउण्ड द क्लॉक' कन्ट्रोल रूम

जयपुर. जिले में कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी की स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्ट्रेट में सातों दिन 'राउंड द क्लॉक' जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है. इसकी जानकारी जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने दी. इस कंट्रोल रूम के लिए सहायक कलेक्टर प्रथम अर्शदीप बराड़ को समग्र प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके हेल्प लाइन नम्बर 0141-2205175 और 0141-2205176 जारी किया गया है.

नेहरा ने बताया कि इस कन्ट्रोल रूम के लिए सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक तीन पारियों में अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक की पारी में सहायक कलेक्टर प्रथम अर्शदीप बराड प्रभारी होंगी. इस पारी में चिकित्सा अधिकारी डाॅ.कमल यादव, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वितीय श्रवण कुमार दाधीच एवं व्याख्याता राकेश रोशन शर्मा भी कार्यरत रहेंगे.

पढ़ें- कोरोना पर सियासी टकरार: भाजपा ने साधा निशाना, कहा- CM गहलोत बाड़ेबंदी तो कर सकते हैं लेकिन निशुल्क वैक्सीनेशन नहीं दे सकते

दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक द्वितीय पारी में निदेशक लोक सेवा गारन्टी दीपाली भगोतिया प्रभारी रहेंगी. इनके साथ इस पारी में चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जाकिर हुसैन, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वितीय डाॅ.शिव शंकर गौड एवं व्याख्याता जुगल किशोर को लगाया गया है.

इसी प्रकार रात 10 से सुबह 6 बजे तक की पारी के प्रभारी सहायक निदेशक महिला अधिकारिता राजेश डोगीवाल होंगे. इनके साथ चिकित्सा अधिकारी डाॅ.देवेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वितीय डाॅ.संतोष चन्द्र एवं वरिष्ठ अध्यापक योगेश कुमार सांकरिया को लगाया गया है. सभी पारियों में एक-एक कनिष्ठ सहायक और सूचना सहायक को भी लगाया गया है.

नेहरा ने बताया कि कन्ट्रोल रूम में नियुक्त अधिकारी एवं कार्मिक कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों जैसे बैड्स की उपलब्धता, ऑक्सीजन की आपूर्ति एवं दवाइयों की आपूर्ति को शिकायत पुस्तिका में दर्ज कराकर उनका शीघ्रता से निस्तारण की व्यवस्था करेंगे. सभी अधीन अधिकारियों एवं अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं विभागों से सम्पर्क एवं समन्वय बनाए रखते हुए प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जाए.

जयपुर. जिले में कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी की स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्ट्रेट में सातों दिन 'राउंड द क्लॉक' जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है. इसकी जानकारी जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने दी. इस कंट्रोल रूम के लिए सहायक कलेक्टर प्रथम अर्शदीप बराड़ को समग्र प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके हेल्प लाइन नम्बर 0141-2205175 और 0141-2205176 जारी किया गया है.

नेहरा ने बताया कि इस कन्ट्रोल रूम के लिए सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक तीन पारियों में अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक की पारी में सहायक कलेक्टर प्रथम अर्शदीप बराड प्रभारी होंगी. इस पारी में चिकित्सा अधिकारी डाॅ.कमल यादव, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वितीय श्रवण कुमार दाधीच एवं व्याख्याता राकेश रोशन शर्मा भी कार्यरत रहेंगे.

पढ़ें- कोरोना पर सियासी टकरार: भाजपा ने साधा निशाना, कहा- CM गहलोत बाड़ेबंदी तो कर सकते हैं लेकिन निशुल्क वैक्सीनेशन नहीं दे सकते

दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक द्वितीय पारी में निदेशक लोक सेवा गारन्टी दीपाली भगोतिया प्रभारी रहेंगी. इनके साथ इस पारी में चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जाकिर हुसैन, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वितीय डाॅ.शिव शंकर गौड एवं व्याख्याता जुगल किशोर को लगाया गया है.

इसी प्रकार रात 10 से सुबह 6 बजे तक की पारी के प्रभारी सहायक निदेशक महिला अधिकारिता राजेश डोगीवाल होंगे. इनके साथ चिकित्सा अधिकारी डाॅ.देवेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वितीय डाॅ.संतोष चन्द्र एवं वरिष्ठ अध्यापक योगेश कुमार सांकरिया को लगाया गया है. सभी पारियों में एक-एक कनिष्ठ सहायक और सूचना सहायक को भी लगाया गया है.

नेहरा ने बताया कि कन्ट्रोल रूम में नियुक्त अधिकारी एवं कार्मिक कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों जैसे बैड्स की उपलब्धता, ऑक्सीजन की आपूर्ति एवं दवाइयों की आपूर्ति को शिकायत पुस्तिका में दर्ज कराकर उनका शीघ्रता से निस्तारण की व्यवस्था करेंगे. सभी अधीन अधिकारियों एवं अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं विभागों से सम्पर्क एवं समन्वय बनाए रखते हुए प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.