ETV Bharat / state

फ्लिपकार्ट ऑफिस में लूट: पुलिस को सूचना देने वाला कर्मचारी ही निकला मुख्य साजिशकर्ता

जयपुर के कोटपूतली में फ्लिपकार्ट ऑफिस में 4 लाख 72 हजार रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने ऑफिस में काम करने वाले एक कर्मचारी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. कर्मचारी संजीव ने ही पुलिस को लूट की जानकारी दी थी. आरोपियों के पास से लूट की रकम बरामद कर ली गई है. पूछताछ में कई और खुलासे हो सकते हैं.

robbery in flipkart office,  robbery in flipkart office in jaipur
जयपुर में फ्लिपकार्ट ऑफिस में लूट
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 7:00 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 8:50 PM IST

कोटपुतली (जयपुर). फ्लिपकार्ट ऑफिस में लाखों की लूट मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लूट का मुख्य साजिशकर्ता ऑफिस में काम करने वाला शख्स ही निकला है. उसी ने पुलिस को लूट की जानकारी दी थी.

क्या है पूरा मामला

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि मंगलवार को कोटपूतली इलाके में फ्लिपकार्ट के दफ्तर में 4 लाख 72 हजार रुपए की लूट की वारदात सामने आई थी. पुलिस ने कई टीमों का गठन कर जांच शुरू की. इस लूट का मास्टरमाइंड फ्लिपकार्ट के दफ्तर का ही कर्मचारी संजीव निकला. एसपी ने बताया कि आरोपी संजीव ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी. पुलिस को चकमा देने के लिए लुटेरे ऑफिस से मॉनिटर भी लेकर चले गए और सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए.

जयपुर में फ्लिपकार्ट ऑफिस में लूट

पढ़ें: एसीबी अदालत ने आईपीएस मनीष अग्रवाल को 2 दिन पुलिस रिमांड पर भेजा

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मास्टरमाइंड संजीव और उसके भाई गुलशन शर्मा के साथ ही तीसरे साथी राजेश शेरावत को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने 4 लाख 39 हजार 220 रुपए नकदी बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई खुलासे हो सकते हैं. कोटपूतली पुलिस को टेलीफोन के जरिए सूचना मिली थी कि फ्लिपकार्ड के ऑफिस में दो व्यक्ति पिस्टल दिखाकर लाखों रुपए लूट कर फरार हो गए.

सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौका मुआयना किया. ऑफिस में एक व्यक्ति संजीव शर्मा मिला. ऑफिस का लॉकर पासवर्ड से खुला हुआ था. आरोपी संजीव शर्मा फ्लिपकार्ट ऑफिस में काम करता है. जिसने पैसों के लालच में आकर अपने भाई गुलशन और दोस्त राजेश शेरावत को साजिश में शामिल किया. फ्लिपकार्ट ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी नरेंद्र सिंह को छुट्टी पर जाने के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.

कोटपुतली (जयपुर). फ्लिपकार्ट ऑफिस में लाखों की लूट मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लूट का मुख्य साजिशकर्ता ऑफिस में काम करने वाला शख्स ही निकला है. उसी ने पुलिस को लूट की जानकारी दी थी.

क्या है पूरा मामला

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि मंगलवार को कोटपूतली इलाके में फ्लिपकार्ट के दफ्तर में 4 लाख 72 हजार रुपए की लूट की वारदात सामने आई थी. पुलिस ने कई टीमों का गठन कर जांच शुरू की. इस लूट का मास्टरमाइंड फ्लिपकार्ट के दफ्तर का ही कर्मचारी संजीव निकला. एसपी ने बताया कि आरोपी संजीव ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी. पुलिस को चकमा देने के लिए लुटेरे ऑफिस से मॉनिटर भी लेकर चले गए और सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए.

जयपुर में फ्लिपकार्ट ऑफिस में लूट

पढ़ें: एसीबी अदालत ने आईपीएस मनीष अग्रवाल को 2 दिन पुलिस रिमांड पर भेजा

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मास्टरमाइंड संजीव और उसके भाई गुलशन शर्मा के साथ ही तीसरे साथी राजेश शेरावत को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने 4 लाख 39 हजार 220 रुपए नकदी बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई खुलासे हो सकते हैं. कोटपूतली पुलिस को टेलीफोन के जरिए सूचना मिली थी कि फ्लिपकार्ड के ऑफिस में दो व्यक्ति पिस्टल दिखाकर लाखों रुपए लूट कर फरार हो गए.

सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौका मुआयना किया. ऑफिस में एक व्यक्ति संजीव शर्मा मिला. ऑफिस का लॉकर पासवर्ड से खुला हुआ था. आरोपी संजीव शर्मा फ्लिपकार्ट ऑफिस में काम करता है. जिसने पैसों के लालच में आकर अपने भाई गुलशन और दोस्त राजेश शेरावत को साजिश में शामिल किया. फ्लिपकार्ट ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी नरेंद्र सिंह को छुट्टी पर जाने के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.

Last Updated : Feb 3, 2021, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.