विराटनगर (जयपुर). जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के भाबरू थाना इलाके के नींझर मोड़ के पास हाइवे पर सवारियों से भरी एक रोड़वेज बस पास से गुजर रही कार पर जा (Roadways bus overturned on car in Jaipur) गिरी. हादसे में एक 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई जबकि 12 सवारियां घायल हो गईं.
घायलों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आधा दर्जन घायलों को जयपुर रैफर किया गया है. हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया. सूचना पर पुलिस व स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे घायलों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार जयपुर डिपो की रोडवेज बस जयपुर से सवारियां लेकर दिल्ली की ओर जा रही थी. नींझर मोड़ के पास पहुंचने पर किसी वाहन ने साइड दबा दी.
जिससे ओवरटेक करते समय कार को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित बस कार पर जाकर पलट गई. अचानक हुई इस दुर्घटना से बस की सवारियां चीख-पुकार करने लगीं. हादसे में बस में सवार 8 वर्षीय शिवम की मौत हो गई. जबकि 12 सवारियां घायल हो गईं. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से साइड में करवाया तथा यातायात सुचारू करवाया. पुलिस मामले हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.