जयपुर. सार्वजनिक स्थानों पर परिणाम जारी करने को लेकर ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से खबर को प्रकाशित किया था. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने आदेश को वापस लेते हुए नए आदेश जारी किए हैं. इसके मुताबिक अब जिला समान वार्षिक परीक्षा के परिणामों को 8 मई को स्कूल की प्रार्थना सभा में जारी किया जाएगा. दरअसल, 9 मई को बड़े स्तर पर बाल सभा का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें शिक्षा विभाग ने ये तय किया था कि बाल सभा की गतिविधियों के साथ ही कक्षा 6, 7, 9 एवं 11 के परीक्षा परिणाम को भी बालसभा में ही जारी किया जाएगा.
इसका विरोध कई शिक्षक संगठन ने किया था कि अगर बच्चों का परिणाम सार्वजनिक होता है, तो कम परिणाम वाले विद्यार्थियों को मायूसी तो हाथ लगेगी ही साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर शिक्षकों के साथ अशोभनीय व्यवहार भी हो सकता है. ऐसे में शिक्षक संगठन ने शिक्षा विभाग को चेतावनी भी दी थी कि अगर आदेश वापस नहीं लिए जाते है, तो बहिष्कार किया जाएगा. फिलहाल, शिक्षा विभाग ने अपने तुगलकी आदेश को वापस ले लिया है. वहीं विभाग के आदेश को अखिल राजस्थान शिक्षक संघ (अरस्तु) ने स्वागत किया है. संघ प्रदेशाध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के 3 लाख शिक्षक को मानसिक उत्पीड़न से राहत मिली है.