जयपुर. देशभर के चिकित्सकों ने सरकार के खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है. दरअसल हाल ही में केंद्र सरकार ने आयुर्वेद के पोस्टग्रेजुएट चिकित्सकों को 58 प्रकार की सर्जरी करने की अनुमति प्रदान की है और इसे लेकर एक आदेश भी जारी किया गया है. ऐसे में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और इससे जुड़े सभी संगठन इस आदेश के विरोध में उतर चुके हैं. ऐसे में राजधानी जयपुर में शुक्रवार को सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट चिकित्सकों ने भी सरकार के इस फैसले का विरोध किया है.
इस दौरान रेजिडेंट चिकित्सकों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. इस पर रेजिडेंट चिकित्सकों का कहना है कि आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी की मंजूरी देने का फैसला किसी भी मरीज की जान से खिलवाड़ करना है. ऐसे में केंद्र सरकार ने जो फैसला किया है उसे वापस लें. यही नहीं रेजिडेंट चिकित्सकों के साथ-साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जयपुर ब्रांच की ओर से भी विरोध किया गया है. जिसके तहत करीब 12 घंटे की हड़ताल रखी गई है.
ये भी पढे़ं- जेके लोन में बच्चों की मौत पर वसुंधरा राजे का सरकार पर हमला, ओम बिरला ने की जांच की मांग
हालांकि इस दौरान सिर्फ निजी अस्पताल ही बंद रहेंगे और निजी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं शुरु रहेंगी. वहीं चिकित्सकों ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा है, कि फिलहाल तो चिकित्सकों की ओर से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन अगर सरकार इसके बाद भी फैसले को वापस नहीं लेती है, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.