शाहपुरा (जयपुर). शहर में राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति और मूल ओबीसी एकता महासंघ के तत्वावधान में रविवार को एक रैली का आयोजन किया गया. यह रैली शहर के बाजार से उपखण्ड कार्यालय तक निकाली गई. वहीं रैली के दौरान कार्यक्रताओं ने एसडीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
महासंघ के कार्यकर्ता हाथों में बैनर- तख्तियां लेकर आरक्षण कोई भीख नहीं यह अधिकार हमारा है, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर अमर रहें के नारे लगाते हुए चल रहे थे. आरक्षण बचाओ रैली पीपली तिराहा, पुराना बस स्टैंड, न्यू बस स्टैंड, मंडी तिराहा होते हुए ख़ोरी रोड़ पहुंची, जहां शाहपुरा पंचायत समिति के प्रधान नन्दलाल गोठवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें- श्रीगंगानगरः महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश माध्यमिक विद्यालय में बाल सभा का आयोजन
इस दौरान प्रधान नन्दलाल गोठवाल ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत दलील के आधार पर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण पर एक दुर्भाग्यपूर्ण फैसला दिया है. कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकारें आरक्षण देने के लिए बाध्य नहीं हैं. यह मौलिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संविधान बनाया, जिसमें उन्होंने समाज के लूटे, दबे, कमजोर, लाचार-कुचले और पिछड़े लोगों को आरक्षण देने की व्यवस्था की थी.