जयपुर. राज्य में रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं को 7 जनवरी से 5G सेवा मिलनी शुरू हो (Reliance Jio 5G service will start in Jaipur) जाएगी. फिलहाल, इस सेवा को जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में अभी शुरू किया जा रहा है और जल्द ही राजस्थान के अन्य क्षेत्रों में भी 5G सेवा शुरू होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को 5G सेवाओं का लोकार्पण करेंगे.
नाथद्वारा में 5G नेटवर्क शुरू: राजस्थान में सबसे पहले रिलायंस जियो ने 22 अक्टूबर 2022 को नाथद्वारा से 5G सेवा की शुरूआत (Reliance Jio 5G service in Rajasthan) की थी. वहीं, अब रिलायंस जियो तीन प्रमुख शहरों में भी सेवा शुरू करने जा रही है. इसके तहत शनिवार को भामाशाह टेक्नो हब से 5G की शुरुआत होगी. बताया जा रहा है कि भारती एयरटेल भी जल्द ही कई बड़े शहरों में अपनी 5G सेवा की घोषणा कर सकती है.
पढ़ें- आकाश अंबानी ने श्रीनाथजी मंदिर से की जिओ 5G की शुरुआत
अधिकारियों ने किया 5G साइट्स का निरीक्षण: डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम के राजस्थान लाइसेंस सर्विस एरिया (LSA) के अधिकारियों ने लॉन्चिंग से पहले जयपुर में जियो की कई 5G साइट्स का निरीक्षण किया. इसमें 1658 एमबीपीएस तक की स्पीड दर्ज हुईं. प्रदेश में सबसे पहले नाथद्वारा से जियो ने 5G सेवा शुरू हुई है. प्रदेश में अब तक 1300 से अधिक टावर्स 5G क्षमता से लैस किए जा चुके हैं.
5G से मिलेगी हाई स्पीड: मोबाइल कंपनियों का दावा है कि 5G से उपभोक्ताओं को 1000 एमबीपीएस की स्पीड मिल सकेगी. यानी 5 जीबी की फिल्म 5 सेकंड में डाउनलोड हो सकेगी. बीते दिनों 5G की तैयारियों जा जायजा ले रहे दूरसंचार विभाग के अधिकारियों ने रिलायंस जियो की साइट्स के निरीक्षण के दौरान 1658 तक की अधिकतम डाउनलोड स्पीड दर्ज की थी.
पढ़ें: एयरपोर्ट पर नहीं मिलेगी 5G सर्विस, केंद्र ने टेलीकम कंपनियों को दिए निर्देश
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 1 अक्टूबर को देश में 5G सर्विस का शुभारंभ (5G Service Inauguration) किया था. पीएम मोदी ने इसकी शुरूआत दिल्ली के प्रगति मैदान से किया था. इसके बाद से देश के कई प्रमुख शहरों में जियो और एयरटेल ने अपनी 5G सेवा शुरू कर दी है. 5G टेक्नोलॉजी की सहायता से बिना रुकावट कवरेज, हाई डेटा रेट और कम्यूनिकेशन मिलेगा.