ETV Bharat / state

जयपुर: आरएएस की नई सूची जारी...नगर निगम को मिली पांच उपायुक्तों की सौगात - new list of RAS

आरएएस के आए नए तबादले की सूची में जयपुर नगर निगम को पांच उपायुक्तों की सौगात मिली है. बता दें कि अब तक दो या तीन विभाग देख रहे उपायुक्त अब अपने काम पर फोकस कर सकेंगे.

jaipur news, जयपुर खबर
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 3:26 AM IST

जयपुर. प्रदेश में जारी हुई नई आरएएस के तबादला सूची के अनुसार जिले के नगर निगम में बुधवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला. तबादले की सूची में जयपुर नगर निगम को पांच नए उपायुक्त मिले हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण को मद्देनजर रखते हुए इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरत निगम की स्वास्थ्य शाखा को थी, ये जिम्मा देवेंद्र जैन को दिया गया है. बता दें कि अब तक नवीन भारद्वाज रेवेन्यू के साथ-साथ स्वास्थ्य शाखा भी देख रहे थे.

आरएएस के तबादले की नई सूची हुई जारी

इस दौरान ममता नागर को कार्मिक उपायुक्त का पदभार सौंपा गया है. इससे पहले ममता नगर सांगानेर जोन में लगी हुई थी. जबकि कार्मिक शाखा प्रियव्रत चारण देख रहे थे. जिनके पास दो अन्य उद्यान और विद्याधर नगर जोन की भी जिम्मेदारी थी.

पढ़ें- सोशल मीडिया पर माहौल बनाकर राजनीति कर रहे हैं मोदी : गहलोत

वहीं, हवामहल पूर्व जोन में लगे हर्षित वर्मा को गौशाला की जिम्मेदारी दी गई है और उनकी जगह करतार सिंह को लगाया गया है. जबकि, पशु प्रबंधन का काम देख रहे रामकिशोर मेहता को सिविल लाइन जोन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा एनयूएलएल का प्रभार अनीता मित्तल को सौंपा गया है.

पढ़ें- जयपुर: फागी में तहसील भवन हुआ जमींदोज, बड़ा हादसा टला

बता दें कि नगर निगम में जहां कई उपायुक्त दो या तीन प्रभार संभाले हुए थे. लेकिन, हाल ही में आरएएस तबादला सूची में निगम की लॉटरी निकल पड़ी है. जिसमें जयपुर नगर निगम को पांच नए उपायुक्तों की सौगात मिली हैं.

जयपुर. प्रदेश में जारी हुई नई आरएएस के तबादला सूची के अनुसार जिले के नगर निगम में बुधवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला. तबादले की सूची में जयपुर नगर निगम को पांच नए उपायुक्त मिले हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण को मद्देनजर रखते हुए इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरत निगम की स्वास्थ्य शाखा को थी, ये जिम्मा देवेंद्र जैन को दिया गया है. बता दें कि अब तक नवीन भारद्वाज रेवेन्यू के साथ-साथ स्वास्थ्य शाखा भी देख रहे थे.

आरएएस के तबादले की नई सूची हुई जारी

इस दौरान ममता नागर को कार्मिक उपायुक्त का पदभार सौंपा गया है. इससे पहले ममता नगर सांगानेर जोन में लगी हुई थी. जबकि कार्मिक शाखा प्रियव्रत चारण देख रहे थे. जिनके पास दो अन्य उद्यान और विद्याधर नगर जोन की भी जिम्मेदारी थी.

पढ़ें- सोशल मीडिया पर माहौल बनाकर राजनीति कर रहे हैं मोदी : गहलोत

वहीं, हवामहल पूर्व जोन में लगे हर्षित वर्मा को गौशाला की जिम्मेदारी दी गई है और उनकी जगह करतार सिंह को लगाया गया है. जबकि, पशु प्रबंधन का काम देख रहे रामकिशोर मेहता को सिविल लाइन जोन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा एनयूएलएल का प्रभार अनीता मित्तल को सौंपा गया है.

पढ़ें- जयपुर: फागी में तहसील भवन हुआ जमींदोज, बड़ा हादसा टला

बता दें कि नगर निगम में जहां कई उपायुक्त दो या तीन प्रभार संभाले हुए थे. लेकिन, हाल ही में आरएएस तबादला सूची में निगम की लॉटरी निकल पड़ी है. जिसमें जयपुर नगर निगम को पांच नए उपायुक्तों की सौगात मिली हैं.

Intro:जयपुर - आरएएस के तबादलों में जयपुर नगर निगम में चल रहे उपायुक्तों की भी भरपाई हुई। निगम को पांच नए उपायुक्त मिले। जिसके बाद आज जोन से लेकर निगम की शाखाओं में भी बदलाव किया गया। जिससे अब तक दो या तीन विभाग देख रहे उपायुक्त अब अपने काम पर फोकस कर पाएंगे।


Body:जयपुर नगर निगम में आज बड़े बदलाव देखने को मिले। स्वच्छता सर्वेक्षण को मद्देनजर रखते हुए इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरत निगम की स्वास्थ्य शाखा को थी। ये जिम्मा देवेंद्र जैन को संभलवाया गया है। अब तक नवीन भारद्वाज रेवेन्यू के साथ-साथ स्वास्थ्य शाखा भी देख रहे थे। वही ममता नागर को कार्मिक उपायुक्त का पदभार सौंपा गया है। इससे पहले ममता नगर सांगानेर जोन में लगी हुई थी। जबकि कार्मिक शाखा प्रियव्रत चारण देख रहे थे। जिनके पास दो अन्य उद्यान और विद्याधर नगर जोन की भी जिम्मेदारी थी। उधर, अब तक हवामहल पूर्व जोन में लगे हर्षित वर्मा को गौशाला की जिम्मेदारी दी गई है। और उनकी जगह करतार सिंह को लगाया गया है। जबकि पशु प्रबंधन का काम देख रहे रामकिशोर मेहता को सिविल लाइन जोन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा एनयूएलएल का प्रभार अनीता मित्तल को सौंपा गया है।


Conclusion:आपको बता दें कि नगर निगम में हुई बड़ी छटनी के बाद यहां कई उपायुक्त दो या तीन प्रभार संभाले हुए थे। लेकिन हाल ही में आरएएस तबादला सूची में निगम की लॉटरी निकल पड़ी। जिसमें जयपुर नगर निगम को पांच नए उपायुक्तों की सौगात मिली।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.