जयपुर. राजधानी के गांधी नगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी नगर से केंद्राधीक्षकों को पेपर वितरित किए गए. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्राधीक्षक पेपर लेने पहुंचे, इन पेपर्स को थाने में रखवाया जाएगा. इसके लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा के लिए जयपुर जिले में 442 राजकीय स्कूलों और 129 निजी स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जहां उच्च माध्यमिक परीक्षा में 1 लाख 17 हजार 119 और माध्यमिक परीक्षा में 1 लाख 14 हजार 567 परीक्षार्थी यानी कुल 2 लाख 31 हजार 686 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि संबंधित केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिए गए थे कि वो निर्धारित समय पर वितरण केन्द्र शहीद ले. अभय पारीक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर पर उपस्थित होकर अपने परीक्षा केन्द्र से सम्बन्धित वितरण काउंटर से प्रश्न पत्र और गोपनीय सामग्री प्राप्त कर लें और उन्हें अपने संबंधित थाने पर अलमारी में सुरक्षित रखवाकर सील्ड कर तत्काल सूचना भिजवाना सुनिश्चित करें.
विभागीय निर्देशों के अनुसार सभी पेपर कार्डिनेटर्स को अपने सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न पत्रों की पावती, कम / ज्यादा प्रश्न पत्रों का विवरण की सूचना कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) जयपुर में गठित बोर्ड कन्ट्रोल रूम में जमा देनी होगी. यदि किसी भी परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्रों की संख्या आवंटित विद्यार्थियों से कम होती है तो इसकी जानकारी भी उन्हें जल्द से जल्द टेलीफोन से कन्ट्रोल रूम को देनी होगी.
पढ़ें-RBSE Released Admit Card: ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
आपको बता दें कि शनिवार को बोर्ड की ओर से परीक्षा के प्रश्नपत्र यहां पहुंचे थे. जिन्हें पुलिस के पहरे में गांधीनगर स्कूल में उतरवाया गया. बोर्ड से मिली सूची के मुताबिक एक-एक लिफाफे को मिलाकर उतारा गया. प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए बंदूकधारी भी तैनात किए गए. दो दिन होली-धुलंडी का अवकाश होने के कारण पेपर वितरण करना संभव नहीं होता, ऐसे में रविवार को ही पेपर वितरित करने का निर्णय लिया गया.