जयपुर. प्रदेश में रविवार को 36 IPS और 7 IAS के तबादले, 4 जिलों के SP और 2 जिलों के कलेक्टर बदलने के साथ ही गहलोत सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी कर दी. इतने बड़े स्तर पर हुए तबादलों के बाद अब RAS और RPS अधिकारियों के तबादलों की सूची को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर है.
उम्मीद जताई जा रही है, कि इसी सप्ताह तबादला सूची जारी की जा सकती है. जिसे लेकर सरकार में मंथन चल रहा है. नौकरशाही के गलियारों में इसे लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. इसके साथ ही आईएएस अधिकारियों की एक और सूची भी आने की बात कही जा रही है. विभागीय सूत्रों की मानें तो RAS और RPS अधिकारियों की जम्बो सूची पर मंथन चल रहा है.
मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद कार्मिक विभाग RAS अधिकारियों और गृहविभाग RPS अधिकारियों की तबादला सूची जारी करेगा. बता दें, कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले सप्ताह एसीएस होम राजीव स्वरूप, डीजीपी भूपेंद्र यादव सहित पुलिस के आलाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की थी. उस समय भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे, कि थाने पर आने वाले फरियादियों की प्राथमिकता से रिपोर्ट दर्ज हो.
पढ़ें- प्रशासनिक सर्जरी: 36 IPS और 7 IAS के तबादले, 4 जिलों के SP और 2 जिलों के कलेक्टर बदले
सूत्रों की मानें तो बैठक में आईपीएस और आरपीएस के तबादलों को लेकर मंथन हुआ था. सत्ता में लौटने के बाद 13 माह में गहलोत सरकार का IAS-IPS में ये दूसरा फेरबदल है. यही काम अब सरकार RAS और RPS अधिकारियों के तबादलों में करना चाहती है. सूत्रों की मानें तो सरकार पंचायत चुनाव से पहले ऊपर लेकर नीचे तक का प्रशासनिक ढांचा पूरी तरह से बदलना चाहती है.
दरअसल सरकार में नौकरशाही के हावी होने के सवाल भी कई बार उठ चुके हैं. कई अधिकारियों और सरकार के मंत्रियों के बीच टकराव भी देखने को मिला है, जिसे लेकर विपक्षी पार्टियों ने भी सरकार को निशाने पर लिया है. ऐसे में तबादलों के जरिए सरकार ने नौकरशाही पर लगाम लगाने की कोशिश की है.