जयपुर. जालूपुरा थाना पुलिस ने एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए ब्लैकमेल कर देहशोषण करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक युवती को टिक-टॉक स्टार बनाने का झांसा देकर देह शोषण किया फिर ब्लैकमेल कर शादी का दबाव बना रहा था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने टिक-टॉक पर जेठू सिंह राजपुरोहित नाम के एक लड़के की वीडियो लाइक की थी. वीडियो लाइक करने पर जेठू सिंह राजपुरोहित ने पीड़िता को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और उसके बाद पीड़िता से मोबाइल नंबर लेकर बातचीत करने लगा.
आरोपी ने पीड़िता को टिक-टॉक स्टार बनाने का झांसा देकर लोहा मंडी रोड स्थित एक होटल में बुलाया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की अश्लील फोटो खींच ली और उन फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर काफी समय तक पीड़िता का देह शोषण करता रहा.
पढ़ें- राजाखेड़ा थाने के मालखाने में लगी आग...लगभग 90 मोटरसाइकिलें जलकर हुई खाक
इसके बाद आरोपी ने पीड़िता पर जबरदस्ती शादी का दबाव बनाया और पीड़िता की ओर से मना करने पर उसके रिश्तेदारों को विभिन्न सोशल साइट के जरिए निजी फोटो भेजकर बदनाम करने लगा. तंग आकर पीड़िता ने जालूपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी जेठू सिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी छोटे-मोटे कार्यक्रम में एंकरिंग और सिंगिंग का काम करता है. पहले वह टिक-टॉक पर वीडियो बनाकर अपलोड किया करता था. आरोपी शादी समारोह में टीम इवेंट मैनेजमेंट का काम भी करता था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.