ETV Bharat / state

फिर विधायकों की नब्ज टटोलेगी कांग्रेस, वन-टू-वन फीडबैक लेंगे रंधावा... - Rajasthan Congress state level session

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा 27 से 30 दिसंबर तक जयपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कांग्रेस विधायकों से वन टू वन फीडबैक (Randhawa to take one to one feedback of MLAs) लेंगे. 25 सितंबर के बाद यह पहली बार होगा कि कांग्रेस विधायक आलाकमान से रूबरू होंगे. इस दौरान वे कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में भी शामिल होंगे.

Randhawa meeting with Congress MLAs in Jaipur, to take one to one feedback from MLAs
25 सितम्बर के बाद पहली बार कांग्रेस विधायक आलकमान से होंगे रूबरू, प्रभारी रंधावा लेंगे विधायकों से वन टू वन फीडबैक
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 5:01 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 6:21 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा 27 दिसंबर की रात को जयपुर पहुंचेंगे. वे 28, 29 और 30 दिसंबर की दोपहर तक जयपुर ही रहेंगे. बुधवार 28 दिसंबर को होने वाले राजस्थान कांग्रेस के अधिवेशन के तुरंत बाद (Rajasthan Political Crisis) रंधावा राजस्थान की नब्ज टटोलने का काम शुरू कर देंगे.

इसके तहत रंधावा सबसे पहले दोपहर ढाई बजे से पूर्व राजस्थान कांग्रेस अध्यक्षों, नेता प्रतिपक्षों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों और साल 2018 में विधानसभा चुनाव हारने वाले प्रत्याशियों और 2019 में लोकसभा चुनाव हारने वाले सांसद प्रत्याशियों से चर्चा करेंगे. रंधावा की सबसे महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस विधायकों के साथ (Randhawa meeting with Congress MLAs in Jaipur) होगी.

यह बैठक 28 दिसंबर या 29 दिसंबर को अस्पताल रोड स्थित कांग्रेस के नए मुख्यालय में होगी. रंधावा की विधायकों के साथ बैठक को राजस्थान की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण घटना माना जा रहा है, क्योंकि 25 सितंबर को कांग्रेस आलाकमान की विधायक दल की बैठक नहीं होने और गहलोत समर्थक विधायकों के इस्तीफे देने के बाद यह पहला मौका होगा जब कांग्रेस आलाकमान का कोई नेता विधायकों से अलग से चर्चा करेगा.

पढ़ें: अब रंधावा टटोलेंगे विधायकों के मन, सुखजिंदर 28 से राजस्थान का प्रभार संभालेंगे

हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि रंधावा के आने के बाद आधिकारिक तौर पर विधायक दल की बैठक बुलाकर एकजुटता का संदेश देने का प्रयास हो. लेकिन अभी विधायक दल की बैठक तय नहीं है, लेकिन विधायकों के साथ रंधावा की अलग से बैठक अनौपचारिक विधायक दल की बैठक मानी जा रही है. इस अनौपचारिक बैठक के जरिए रंधावा कांग्रेस विधायकों का मन टटोलेंगे की विधायक क्या चाहते हैं. फिलहाल कवायद इस बात की चल रही है कि रंधावा के साथ विधायकों की वन टू वन बात हो या फिर समूह में, जिस पर अंतिम निर्णय रंधावा के जयपुर आने के बाद लिया जाएगा.

पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रंधावा का बड़ा बयान, पायलट-गहलोत में झगड़ा नहीं, 23 को खड़गे तय करेंगे राजस्थान की सियासी राह

28 दिसंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस भी है. ऐसे में सुबह 9 बजे प्रदेश कांग्रेस के संसार चंद्र रोड स्थित मुख्यालय पर झंडारोहण कार्यक्रम होगा. जिसमें प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इसके बाद करीब 11:30 बजे जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन होगा, जिसमें संगठन की ओर से राजनीतिक प्रस्ताव और बजट में सरकार जनहित के लिए कौन सी योजनाओं को शामिल करें, इसे लेकर प्रस्ताव पास किया जाएगा.

पढ़ें: राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा पहुंचे जयपुर, बोले-भारत जोड़ो यात्रा निकलने के बाद करेंगे राजनीतिक मसलों पर बात

आपको बता दें कि कांग्रेस के अधिवेशन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के साथ ही प्रदेश के मंत्री, विधायक, पीसीसी सदस्य, बोर्ड निगमों के चेयरमैन और निगम निकाय प्रमुख शामिल होंगे. इन सभी नेताओं से प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सुझाव मेल पर मंगवा भी लिए हैं. सबसे बेहतरीन सुझाव को कांग्रेस पार्टी अपने प्रस्ताव में शामिल करेगी, जो सरकार अपने बजट में शामिल करेगी.

किसने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा 27 दिसंबर की रात को जयपुर पहुंचेंगे. वे 28, 29 और 30 दिसंबर की दोपहर तक जयपुर ही रहेंगे. बुधवार 28 दिसंबर को होने वाले राजस्थान कांग्रेस के अधिवेशन के तुरंत बाद (Rajasthan Political Crisis) रंधावा राजस्थान की नब्ज टटोलने का काम शुरू कर देंगे.

इसके तहत रंधावा सबसे पहले दोपहर ढाई बजे से पूर्व राजस्थान कांग्रेस अध्यक्षों, नेता प्रतिपक्षों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों और साल 2018 में विधानसभा चुनाव हारने वाले प्रत्याशियों और 2019 में लोकसभा चुनाव हारने वाले सांसद प्रत्याशियों से चर्चा करेंगे. रंधावा की सबसे महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस विधायकों के साथ (Randhawa meeting with Congress MLAs in Jaipur) होगी.

यह बैठक 28 दिसंबर या 29 दिसंबर को अस्पताल रोड स्थित कांग्रेस के नए मुख्यालय में होगी. रंधावा की विधायकों के साथ बैठक को राजस्थान की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण घटना माना जा रहा है, क्योंकि 25 सितंबर को कांग्रेस आलाकमान की विधायक दल की बैठक नहीं होने और गहलोत समर्थक विधायकों के इस्तीफे देने के बाद यह पहला मौका होगा जब कांग्रेस आलाकमान का कोई नेता विधायकों से अलग से चर्चा करेगा.

पढ़ें: अब रंधावा टटोलेंगे विधायकों के मन, सुखजिंदर 28 से राजस्थान का प्रभार संभालेंगे

हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि रंधावा के आने के बाद आधिकारिक तौर पर विधायक दल की बैठक बुलाकर एकजुटता का संदेश देने का प्रयास हो. लेकिन अभी विधायक दल की बैठक तय नहीं है, लेकिन विधायकों के साथ रंधावा की अलग से बैठक अनौपचारिक विधायक दल की बैठक मानी जा रही है. इस अनौपचारिक बैठक के जरिए रंधावा कांग्रेस विधायकों का मन टटोलेंगे की विधायक क्या चाहते हैं. फिलहाल कवायद इस बात की चल रही है कि रंधावा के साथ विधायकों की वन टू वन बात हो या फिर समूह में, जिस पर अंतिम निर्णय रंधावा के जयपुर आने के बाद लिया जाएगा.

पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रंधावा का बड़ा बयान, पायलट-गहलोत में झगड़ा नहीं, 23 को खड़गे तय करेंगे राजस्थान की सियासी राह

28 दिसंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस भी है. ऐसे में सुबह 9 बजे प्रदेश कांग्रेस के संसार चंद्र रोड स्थित मुख्यालय पर झंडारोहण कार्यक्रम होगा. जिसमें प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इसके बाद करीब 11:30 बजे जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन होगा, जिसमें संगठन की ओर से राजनीतिक प्रस्ताव और बजट में सरकार जनहित के लिए कौन सी योजनाओं को शामिल करें, इसे लेकर प्रस्ताव पास किया जाएगा.

पढ़ें: राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा पहुंचे जयपुर, बोले-भारत जोड़ो यात्रा निकलने के बाद करेंगे राजनीतिक मसलों पर बात

आपको बता दें कि कांग्रेस के अधिवेशन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के साथ ही प्रदेश के मंत्री, विधायक, पीसीसी सदस्य, बोर्ड निगमों के चेयरमैन और निगम निकाय प्रमुख शामिल होंगे. इन सभी नेताओं से प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सुझाव मेल पर मंगवा भी लिए हैं. सबसे बेहतरीन सुझाव को कांग्रेस पार्टी अपने प्रस्ताव में शामिल करेगी, जो सरकार अपने बजट में शामिल करेगी.

Last Updated : Dec 27, 2022, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.