जयपुर. राजस्थान से बाहर गए भेड़ पालकों के लिए राइका सहारा बने हैं. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य रामूराम रायका ने गत 7 अप्रैल से स्वयं के स्तर पर पीड़ितों का सहयोग करना शुरू किया. साथ ही अन्य राज्यों के ग्रामीण क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों को उनके बारे में सूचना देकर उनका सहयोग कराया. उनके सहयोग से घर-परिवार से दूर इन राज्यों के क्षेत्र में गए पशुपालकों को भी संकट के इस दौर में सहयोग मिला.
आपको बता दें कि, रामूराम रायका इस दौरान मध्य प्रदेश के देवास 160, मोरी अशोकनगर 125, धर्मपुरी 52, नालसा 32, इंदौर के देपालपुर में 25, उत्तर प्रदेश के आगरा के बड़ागांव 65, करहल मैनपुरी 70, हरियाणा गुड़गांव 20, भगान 82 के साथ साथ राजस्थान के अलवर, बांसवाड़ा, सीकर सहित अन्य जगहों पर 500 से ज्यादा लोगों को इन क्षेत्रों के अधिकारों से खाद्य सामग्री देकर संकट के समय में सहयोग किया. वहीं इस बारे में अधिकारियों को जानकारी कराने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने तो राजस्थान के पशुपालकों को हर संभव सहयोग करने के लिए आदेश भी जारी कर दिए.
यह भी पढ़ेंः जयपुर: कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों को मिलेगी PPE किट
वहीं रामूराम रायका का कहना है कि कोरोना संकट के समय जरूरतमंदों का सहयोग करना सक्षम लोगों का दायित्व बनता है. अपने ही प्रांत के पशुपालकों के मवेशियों के साथ अन्य राज्यों के ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले समस्याओं के बारे में जानकारी मिलने पर उनके सहयोग के लिए प्रयास किए. वहीं संबंधित क्षेत्र के जिला प्रशासन और व्यवस्था में लगे अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से मवेशियों के चारे-पानी, पशुपालकों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई.